क्यों पड़े हो फालतू के चक्कर में घर ले जाओ 132km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹72,000 में

Thunderbolt Electra Electric Scooter: भारतीय बाजार में अभी के वक्त में इतने सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, कि जब भी हम इसे लेने के बारे में सोचते हैं तो यह कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हमारे लिए बेहतर होगा। इसी कड़ी में आज हम आपको एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जिसमें आपको एक शानदार रेंज के साथ में कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। इन सभी चीजों के बावजूद इसकी कीमत बिल्कुल आपके बजट में होने वाली है। तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से।

Thunderbolt Electra Electric Scooter in India

मिलेगी पूरे 132km की शानदार रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज के बारे में कंपनी द्वारा यह दावा किया जाता है कि यो इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर पूरे 132km की दूरी को तय कर सकता है। वैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल का नाम Thunderbolt Electra इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। यह पढ़ें:👉 Honda मार्केट में मचाने वाली है तहलका! लॉन्च करने जा रही है अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

जिसमें आपको 2.4kwh की कैपेसिटी वाली लिथियम आयन की बैटरी दी गई है। जिसके साथ बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर कनेक्ट की गई है। यह इलेक्ट्रिक मोटर बेहतर पिक पावर के साथ में काफी शानदार टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

55km/hr की टॉप स्पीड के साथ मिलती है फास्ट चार्जिंग

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बेहतर टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है। जो कि 55km/hr कि मैक्सिमम स्पीड होने वाली है। वही इसमें आपको नॉर्मल चार्जिंग के साथ में फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा देखने को मिल जाती हैं। जिसमें फास्ट चार्जिंग के जरिए मात्र 2.5 घंटे से भी कम के वक्त में बैटरी को पूरी तरीके से चार्ज किया जा सकता है। यह पढ़ें:👉 शानदार बैटरी बैकअप और किफायती कीमत के साथ HONDA का पहला Electric Scooter हुआ लांच

इन सभी चीजों के अलावा इसमें आपको कई फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, यूएसबी पोर्ट, एलईडी लाइट, टेल लाइट, स्टोरेज कैपेसिटी और कई अन्य फीचर्स मिलते है।

ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ कीमत है नॉर्मल

इसके साथ इसके ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में हम लोग जानने का प्रयास करते हैं, तो इसमें आपको दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक का कॉन्बिनेशन देखने को मिल जाते हैं। इसके साथ ही उसकी कीमत की बात की जाए तो इसे की एक्स शोरूम कीमत ₹72,000 होने वाली है। वही इसमें आपको ईएमआई कभी ऑप्शन मिलेगा जिसके जरिए आप ₹2,412 की ईएमआई प्लान के साथ अपना बना सकते है। यह पढ़ें:👉 अपनी दमदार पावर से पेट्रोल बाइक को भी मात देती है ये Electric Bike! जाने डिटेल्स

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 Bajaj Platina इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द आएगी नज़र, 2024 तक होगी लॉन्च

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

1 thought on “क्यों पड़े हो फालतू के चक्कर में घर ले जाओ 132km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹72,000 में”

  1. You send info about ev’s. It is good but where to buy , is not told therein . So no use for any one .
    You should give the place of availability and contact no of Agency nd or manufactures detailed information with contact no .

    Reply

Leave a Comment