गाड़ी में CNG Kit लगवाना से पहले जरूर चेक कर लें ये चीज, वरना होगा बड़ा नुकसान?

जिस तरीके से हर रोज़ डीजल और पेट्रोल के दामों में उतार चढ़ाओ देखने को मिल रहा है उसे देखते करते हुए आम नागरिक अब इलेक्ट्रिक व्हीकल या फिर सीएनजी वहां की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने पुराने वाहन में ही सीएनजी किट लगाकर सीएनजी वाहन में कन्वर्ट कर रहे हैं। लेकिन इस पोस्ट में कुछ ऐसी बात बताने वाला हूं जिसे जानना आप सभी को काफी जरूरी है अगर आप भी अपने वाहन में सीएनजी किट को इंस्टॉल करवाते हो तो।

tips to convert your Car into CNG
tips to convert your Car into CNG

क्या होता है सीएनजी किट

सीएनजी किट के सहारे आप अपने पुराने व्हीकल को आसानी से इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट कर सकते हैं। सीएनजी किट को आप आसानी से अपने पुराने वाहन में इंस्टॉल कर सकते हैं और डीजल और पेट्रोल के खर्चे से बच सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी गाड़ी सीएनजी के सहारे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी।

कार में CNG लगाने से पहले वजन जानना क्यों जरूरी?

अगर आप भी अपने पुराने कार में सीएनजी लगाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, केवल उसी कार में CNG Kit लगाई जा सकती है जिसका वजन 3.5 टन से कम होगा। इसका मतलब यह है कि सीएनजी किट लगाने से पहले आपको आपकी कार का सही वजन पता होना जरूरी है।

सीएनजी किट लगवाते समय ध्यान देने योग्य कुछ जरूरी बारे

आप भी अपने वाहन में सीएनजी किट को इंस्टॉल करवाते हो तो इन बातों को खास कर ध्यान रखना अति आवश्यक है.

  • किट केवल ऑथोराइज्ड डीलर से ही लगवाएं.
  • किट लगवाने के बाद डीलर से पक्का बिल जरूर लें
  • सीएनजी पर कार पेट्रोल की तुलना ज्यादा माइलेज देती है, केवल ट्रेन्ड मैकेनिक से ही सीएनजी किट लगवाएं
  • अगर आप बाहर किसी शॉप से सीएनजी किट लगवा रहे हैं तो ऐसे में सेफ्टी से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं

कितना आता है खर्च इसे लगवाने में

आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आखिर का सीएनजी किट लगाने में कितना का खर्च आता है। को आपको बता दे के लिए आपको 30 से 40 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment