अगर आप भी डेली उज के लिए कोई बेहतरीन बाइक के तलाश में है जो 70 से 80 किलोमीटर तक की माइलेज दे सके तो यह पोस्ट खासकर उन लोगों के लिए ही है। आज के इस पोस्ट में कुछ ऐसी बेहतरीन बाइक्स के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आप डेली यूज के लिए खरीद सकते हैं तथा यह सारे बाइक्स आपके बजट में भी आसानी से फिट बैठती है। ये ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक (high mileage bike) कम फ्यूल खर्च करती है, जिससे फ्यूल की बचत होती है, पर्यावरण को भी कम नुकसान होता और आपका पैसा भी बचता है.
Top best Bike to Use Daily
Hero Splendor Plus
![electric vehicle Hero Splendor Plus](https://ecovahan.com/wp-content/uploads/2023/10/splendor-plus-xtec63fc780455aa5.webp)
यह कंपनी का सबसे डिमांडिंग स्कूटर में से एक है। इसकी डिमांड लगातार 30 वर्षो ज्यादा वर्षों से अधिक से ही एक जैसा ही देखने को मिलता है। यह लोगों की भरोसेमंद बाइक में से एक है और इसे हीरो कंपनी लॉन्च किया है। इसमें 97.2 cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.91 bhp मैक्स पावर और 8.05 Nm पीक टॉर्क प्राउड करता है। कम्पनी का कहना है कि यह लगभग 80 kmpl तक का माइलेज देती है।
Bajaj Platina 100
![electric vehicle electric vehicle](https://ecovahan.com/wp-content/uploads/2023/10/hq720.jpg)
यह बजाज कंपनी के द्वारा लॉन्च सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले बाइक में से एक है। इसकी डिमांड भी लगातार हर वर्ष बढ़ता ही जा रहा है। यह बाइक टू व्हीलर इंडस्ट्री के बाइक माइलेज के मामले में काफी बेहतर है। इसमें 102 सीसी इंजन दिया गया है और यह इंजन 7.79 बीएचपी मैक्स पावर और 8.30 एनएम पीक टॉर्क देने में सक्षम है। बजाज प्लैटिना 100 लगभग 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Honda Shine 125
![electric vehicle Honda Shine 125](https://ecovahan.com/wp-content/uploads/2023/10/honda-shine-sp-125cc-bike.png)
कंपनी का यह बाइक भी प्रीमियम कैटेगरी में शामिल है फिर भी इसकी डिमांड हीरो स्प्लेंडर से काफी कम देखने को मिलती है। कंपनी इस बाइक को स्पेसिफिक फीचर्स और डिजाइन के साथ लांच किया है। इसमें 123.9 सीसी इंजन है, जो 10.59 बीएचपी पॉवर और 11 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावे के मुताबिक यह बाइक लगभग 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |