यहां देखें भारत की Most Expensive Electric Cars की लिस्ट, कौन सी है आपकी फेवरेट?

हमारे देश के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड में इस ईवी सेक्टर का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है। ऐसे में इस मार्केट में कई तरह के इलेक्ट्रिक कार, एसयूवी और सेडान मौजूद है जिनकी कीमत लाखों से लेकर करोड़ों में है। आज इस पोस्ट में सस्ती नहीं बल्कि भारत में मौजूद महंगी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करने वाले हैं जिसे इस ईवी सेक्टर में लॉन्च किया गया है। जानते हैं भारत में मौजूद महंगे इलेक्ट्रिक कार के विशेषता और स्पेसिफिकेशन के बारे में …

यहाँ Amazon से खरीदें प्रोडक्ट्स (20% Discount)- Buy Now

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram Group Join Now

Top Expensive Electric Car in India

1. BMW i7

यह BMW कम्पनी का सबसे प्रीमियम सीरीज X7 पर बेस्ड i7 ऑल इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए के आसपास है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram Group Join Now

  • मोटर पावर और टॉर्क : 544 पीएस की पावर और 745 मीटर का टॉर्क
  • बैटरी : 101 kWh
  • रेंज : 625 किलोमीटर
  • बैटरी चार्जिंग टाइम : 10 से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 34 मिनट
  • कीमत : 2 करोड़ रुपए
Cheapest Electric Scooter

2. Porsche Taycan Canvas Turismo Electric Car

यह भी भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कार में से एक है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ से शुरू होकर 2.3 करोड़ तक जाती है।

  • बैटरी: दो बैटरी पैक 79 किलोवाट आवर और 93 किलोवाट 
  • रेंज : 400 किलोमीटर
  • कीमत : 1.5 करोड़ से शुरू होकर 2.3 करोड़ तक 

यह पढ़ें:👉 मात्र 82 हज़ार की कीमत में Honda ने लॉन्च किया सूटकेस जैसा दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram Group Join Now

3. Mercedes Benz EQS

यह एडवांस्ड फीचर्स से लैश शानदार इलेक्ट्रिक लग्जरी इलेक्ट्रिक सिडान में से एक है जिसकी कीमत 1.5 करोड रुपए से शुरू होकर 2.4 करोड़ तक जाती है।

  • बैटरी: 107 Kwh
  • रेंज : 586 किलोमीटर
  • कीमत: 1.5 करोड रुपए से शुरू होकर 2.4 करोड़ तक

यह पढ़ें:👉 जबरदस्त रेंज के साथ महिंद्रा लांच करेगी सबसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानें कीमत

4. Audi E Tron GT

यह भी एक बेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो 522 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करता है और इसकी कीमत भी करोड़ों में है। इसकी कीमत 1.7 करोड़ रुपए से शुरू होकर 1.9 करोड़ रुपए तक जाती है। आपको बता दे इन सभी महंगे और लग्जरियस इलेक्ट्रिक कार में आप सभी को फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे। इसमें कंपनी के तरफ से सारे लग्जरियस सुविधाओ को भी दिया गया है। इन सभी इलेक्ट्रिक महंगी इलेक्ट्रिक कार में खास कर लाइटनिंग डिजाइन और पैकिंग सिस्टम का काफी खास ध्यान दिया गया है।

यह पढ़ें:👉 Electric वाहन चार्ज करते समय भूलकर भी न करें ये काम! वरना होगा भारी नुकसान..

🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment