Top Hybrid Cars: तगड़े माईलेज वाली जबरदस्त हाईब्रिड गाड़ियां, जानें कीमत

Top Hybrid Cars in India: हमारे देश के ऑटो सेक्टर में हर दिन बहुत कुछ देखने को मिलता है। इस इंडस्ट्री में बहुत सारे वाहन हर रोज लॉन्च हो रहे है। ऐसे में आज बात करने वाले है एक हाइब्रिड कार के बारे में जिसे आप पेट्रोल और बैटरी दोनो से संचालित कर सकते है। कई दिग्गज कंपनिया अपनी हाइब्रिड कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। अब जानते है टॉप 3 बेस्ट हाइब्रिड कार के बारे में…

Maruti Suzuki Grand Vitara

Cheapest Electric Scooter

इस हाइब्रिड कार को पीछले साल मारुति सुजुकी द्वारा ऑटोंबाइल सेक्टर में लॉन्च किया गया था। इस हाइब्रिड कार में बेहतरीन कार इंजन और दमदार रेंज और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

इस हाइब्रिड कार में 92bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5L, 3-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही 79bhp के आउटपुट और 141nm का टॉर्क वाले एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह हाइब्रिड कार 27.97km पर लीटर के हिसाब से माइलेज देने का दावा किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 15.11 लाख रुपए है।

Toyota Innova Hycross

Cheapest Electric Scooter

Toyota Kirloskar Motor के द्वारा इसे हाल में ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लॉन्च किया गया है। इस हाइब्रिड कार में कई से एडवांस्ड फीचर्स दिए गए है। आपको बात दे भारत में Toyota Innova HyCross की एक्स-शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होती है।

इसमें 2.0-लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें पावर ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT से जोड़ा गया है जो 184 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है, दूसरा इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0-लीटर 4 सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट है। इसमें पावर ट्रांसमिशन के लिए इसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है।
इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार को कोई भी इसके ऑफिशियल वेबसाइट से 50,000 की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते है।

Honda City eVCT Hybrid Cars

Cheapest Electric Scooter

इस हाइब्रिड कार को होंडा कंपनी के द्वारा मार्केट में पेश किया गया है। इस हाइब्रिड कार प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर चलने में सक्षम है, और इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) के साथ भी चलाई जा सकती है। इसमें

1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन से जुड़ी हुई है। इतना ही नही कम्पनी के दावे के अनुसार 26.5 किमी प्रति लीटर की बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी और रेंज देने में भी सक्षम है।
कम्पनी ने इसे मात्र 19,49,900 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली के साथ लॉन्च किया है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Top Hybrid Cars: तगड़े माईलेज वाली जबरदस्त हाईब्रिड गाड़ियां, जानें कीमत काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment