मात्र 4,936 रुपये की आसान किस्त के साथ खरीदें TVS Apache 165 RP

आज ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मौजूद ऐसे बाइक के बारे में बात करने वाले हैं जिसके परफार्मेस काफी शानदार है। इस मार्केट में 165cc के सेग्मेंट में कुछ चुनिंदा बाइक्स ही मौजूद है, जिसमें से TVS Apache 165 RP कई लोगों की पहली पसन्द है। यह एक ऐसा बाइक है जो खासकर युवाओं की पहली पसंद है। इसका डिजाइन, स्पीड और लुक हर तरीके से यह एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है।

यहाँ Amazon से खरीदें प्रोडक्ट्स (20% Discount)- Buy Now

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram Group Join Now

TVS Apache 165 Super bike

अगर आप भी इस सुपर बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1,70,698 रुपये चुकाने होंगे। आज इस पोस्ट में इसके शानदार EMI प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप भी सुपर बाइक को काफी आसान किस्तों के साथ खरीद सकते हैं।

TVS Apache 165 Super bike

बेहतर स्पेसिफिकेशन से है लैश

इस सुपर बाइक में कंपनी ने 164.9cc का फोर स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 19.2PS की पावर के साथ 8.2Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। सबसे खास बात 1 लीटर पेट्रोल में यह करीब 45 से 50 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड करीब 123 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह पढ़ें:👉 महज 2700 रुपए की EMI में खरीदें 80Km रेंज वाली Okaya स्कूटर

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram Group Join Now

टीवीएस अपाची के स्पेशल फीचर्स से और भी खास बनाते हैं। आरटीआर 165 आरपी एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, जिसमें सभी आवश्यक जानकारी के अलावा शून्य से 60 टाइमर और टॉप स्पीड रिकॉर्डर है। यह पढ़ें:👉 आपके बजट में आया Gogoro Electric Scooter, मिलेगा सिंगल चार्ज में 170 Km की रेंज

कीमत और शानदार ईएमआई प्लान

इस सुपर शानदार बाइक की एक्स शो शोरूम कीमत 1,45,000 रुपये है। वही RTO के 14,500 रुपये, इंश्योरेंस चार्ज के 11,128 रुपये मिलाकर ऑन रोड कीमत लगभग 1,70,698 रुपये होती। और आपके पास इतने रुपए नहीं आता इसे आप आसाम किस तरह करें चलते हैं जो कंपनी के द्वारा ऑफर की जा रही है। यह पढ़ें:👉 Honda की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर! सबको नानी याद दिलाने आ रही इस दिन मार्केट में

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram Group Join Now

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम 17000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बाकी पैसा का लोन बैंक द्वारा अप्रूव करवा दिया जाता है। बैंक लोन अप्रूव होने के बाद 9.1% प्रतिशत ब्याज दर से 36 महीनों के लिए प्रतिमाह 4,936 रुपये की आसान ईएमआई जमा करनी होगी। यह पढ़ें:👉 165 Km रेंज वाली हीरो Nyx HX  इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच, जानें कीमत, टॉप स्पीड

🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 Ola और Simple One को टक्कर देने आ रही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment