TVS Electric Scooter Sales Report November 2022: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में कई सारे कंपनियां अपनी स्कूटर्स को मार्केट में उतार रही हैं और उनकी बिक्री भी काफी मात्रा में हो रही है। इस पोस्ट में हम सब जानेंगे पिछले महीने नवंबर में किसने मारी बाजी कौन टॉप बिक्री में रहा और टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्या यूनिट्स सेल हुई।
10000 से ज्यादा यूनिट्स हुई सेल
आपको बता दें की TVS मोटर कंपनी के रिपोर्ट अनुसार नवंबर 2022 में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 10,056 यूनिट की बिक्री हुई है। एक साल पहले की बात करें तो नवंबर 2021 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मात्र 699 यूनिट ही बेच पाई थी। इस वर्ष इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ मिला और सेल्स यूनिट में भी तेजी आई।
टीवीएस की तरफ से फिलहाल एक मात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसे हाल ही में अधिक सुविधाओं और लंबी राइडिंग रेंज की पेशकश के लिए अपडेट किया गया था। TVS iQube का मुकाबला Ola S1, Bajaj Chetak और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला होने वाला है।
आपको बता दें की इस वर्ष की शुरुआत में आईक्यूब इलेक्ट्रिक सीरीज की नई रेंज को तीन अवतारों- आईक्यूब स्टैंडर्ड, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी में लॉन्च किया था। ये सारे स्कूटर्स को 11 रंगों और तीन चार्जिंग विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है। iQube और iQube S की कीमत क्रमशः 99,130 रुपये और 1,04,123 रुपये है।
यह भी पढ़ें: नवम्बर महीने में OLA ने बेचें 20 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर, अपनी बादशाहत रखी कायम
सेल्स में ओला बनी नंबर 1
नवंबर महीने में सेल्स के मामले में ओला इस बार फिर से अपनी बादशाहत कायम रखते हुए नंबर 1 पर रही। ओला नवंबर के महीने में 20000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेल किया है। ओला फिलहाल अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा है। इसमें ओला S1, ola S1 pro aur ola S1 air शामिल है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में आया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 10 रुपए के खर्च पर चलेगा 100 KM
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें: