TVS Iqube Electric Scooter:– देश की बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी में शुमार tvs अपनी बेहतरीन ऑटोमोबाइल के लिए जानी जाती है। ये कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए काम दामों में बेहतर बाइक और स्कूटर लेकर आती है। यही कारण है की भारत के बाजारों में tvs की अपना एक अलग ही दबदबा है। TVS इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती है। जिसके लिए tvs ने अपनी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iqube Electric Scooter को लॉन्च कर चुकी है। जिसकी बिक्री में काफी तेजी देखने को मिल रही।
TVS Iqube Electric Scooter ने सेल में तोड़े सारे रिकॉर्ड
Tvs की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में काफी तेजी से अपनी अलग पहचान बना रही है। वही 2022 में ola द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी मात्रा में सेल हुए है। मगर tvs ने भी सेल में बाजी मारती हुई नजर आई। दिसंबर 2022 में tvs ने 11,071 यूनिट स्कूटर को सेल कर दिया।
वही नवंबर में 10,056, अक्टूबर में 8,103 यूनिट, सितंबर में 4,923 यूनिट आप देख सकते है की कैसे tvs अपनी सेल में काफी तेजी से इजाफा करती जा रही है। वही आने वाले वक्त में इसमें बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है।
TVS Iqube Electric Scooter की रेंज, मोटर और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज पे आसानी से 110km तक की दूरी को तय किया जा सकता है। वही इसमें आपको 4400 वाट की पावरफुल मोटर मिलने वाली है। कंपनी का दावा है की इसे मात्र 2hr 50min में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। जो की एक बहुत बड़ी फीचर होने वाली है।
इसमें आपको लिथियम आयन की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें कई और भी बेहतरीन फीचर्स मौजूद है, जिसके मदद से आप अपने स्कूटर को स्मार्ट तरीके से भी यूज कर सकेंगे। जरुर पढ़ें: River EV: 180 Km की रेंज के साथ तहलका मचाने आ रही ये नई ब्रांड की Electric Scooter
TVS Iqube Electric Scooter की कीमत
इस स्कूटर की कीमत करीब 1.67 लाख रुपए पड़ती है। मगर आप इस स्कूटर को लोन और ऑफर के माध्यम से सिर्फ 99000 रुपए में अपना बना सकते है। इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पे जाकर सभी कंडीशन को समझकर बुक कर सकते है। ये स्कूटर ओला, होंडा और यामाहा जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात देने में सक्षम है। जरुर पढ़ें: 95 Km की लॉन्ग रेंज देगा यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, फीचर्स है काफी शानदार
जरुर पढ़ें: Auto Expo 2023: कौन सी गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग? देखें पूरी लिस्ट
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Facebook Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
મને ચાલક માણસ પાસે છેતરાવા કરતાં, ભોળા માણસો પાસે લૂંટાઈ જવું વધારે પસંદ છે.