TVS Scooter सेल में सीधा 593% दिखा ग्रोथ, जानें किस बाइक की डिमांड है सबसे ज्यादा..

हर महीने ऑटो कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट आती है और ऐसे में फरवरी महीने की भी सेल्स रिपोर्ट आने शुरू हो चुके है। ऐसे में अकेले Tvs कम्पनी के एक स्कूटर ने फरवरी महीने की सेल्स ग्राफ को ही चेंज कर दिया है। आपको बता दे इस महीने Tvs कंपनी के बाइक के बजाए सबसे ज्यादा सिर्फ एक स्कूटर बीके है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इस फरवरी 2023 महीने में कम्पनी ने पूरे 2,21,402 यूनिट्स की सेल की है। वही इसने फरवरी 2022 में कूल 1,73,198 यूनिट्स की सेल्स की थी। आपको बता दे इस महीने कूल 1,26,243 यूनिट्स टीवीएस बाइक्स बेचे है। इसके साथ कम्पनी ने फरवरी 2023 में कूल 1,04,825 यूनिट्स स्कूटर बेचे है. पिछले साल इसी महीने की तुलना में 21.02 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि देखी जा सकती है। इसमें फरवरी 2022 में 86,616 स्कूटर्स बेचे थे।

Tvs IQube Electric scooter sales

इन साल इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में टीवीएस IQube का बोलबाला रहा है। कम्पनी का यह मॉडल सबसे ज्यादा बाइक वाला स्कूटर में से एक है। इसने कूल 15,522 यूनिट्स की बिक्री की है।

Tvs IQube Electric scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 145 किमी को सिंगल चार्ज रेंज प्रदान की जाती है। कम्पनी ने इसे S और ST वैरिएंट में लॉन्च किया है। S वेरिएंट में 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी और ST वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर के आस पास है। आपको बता दे स्टेंडर्ड और एस वेरिएंट की कीमत क्रमशः 99,130 रुपये और 1.04 लाख रुपये है। (एक्स-शोरूम) है,

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

1 thought on “TVS Scooter सेल में सीधा 593% दिखा ग्रोथ, जानें किस बाइक की डिमांड है सबसे ज्यादा..”

  1. Is iQube a good scooter for hills in steep climb and descent?
    Has it removable batteries and fast charge option?
    Is the weight of scooter manageable by a 70+ driver?

    Reply

Leave a Comment