Tvs IQube S Electric Scooter Price, Range, Specification 2023 | टीवीएस आईक्यूब एस इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

Tvs IQube S Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Tvs IQube S कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता हैटीवीएस आईक्यूब एस इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Tvs IQube S Electric Scooter: पिछले एक दो सालो में ईवी के क्षेत्र में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। इस टाइम पीरियड से लेकर अब तक कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस इंडस्ट्री में लॉन्च किए जा चुके है। कुछ कुछ स्टार्टअप्स और ईवी मैन्युफैक्चरर कंपनिया भी है।

ऐसे में आज बात करने वाले है जानी पहचानी कंपनी टीवीएस के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Tvs IQube S वैरिएंट के बारे में जिसमे आपको बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। अब जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और features के बारे में डिटेल…

Tvs IQube S Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

आपको बात दे कंपनी ने इसे पिछले साल ही इस मॉडल के तीन वैरिएंट को ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमे iQube के साथ iQube S और iQube ST आते हैं। इनमें से सबसे सस्ता वेरिएंट स्टैंडर्ड आईक्यूब और सबसे महंगा ST वेरिएंट होगा। लेकिन आज बात करने वाले है Tvs IQube S electric scooter के बारे में.

बैटरी पावर और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से शानदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3.04 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत दमदार है। आपको बात दे कम्पनी की ओर से इसमें दो राइडिंग मोड्स दिए गए है जिसकी रेंज अलग अलग है।

Tvs IQube S Electric Scooter
Tvs IQube S Electric Scooter

इकोनॉमी मोड में यह सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज प्रदान करती है और वही यह पावर जो सिंगल चार्ज पर 75 किमी की रेंज प्रदान करती है। इसके बैटरी को मात्र 4.5 घंटे में 80% तक चार्ज कर सकते है। महज 4.2 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

यह पढ़ें: 👉 Komaki LY Electric Scooter: सिंगल चार्ज में मिलेगा 85 Km रेंज

डिजाइन और फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बेहतरीन डिजाइन के साथ उतारा गया है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और एक एडजस्टेबल, हाइड्रोलिक ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन के साथ एक स्लीक ट्यूबलर स्ट्रक्चर है। इसमें ड्राइविंग सीट को काफी आराम दायक लायक बनाया गया है जो हर राइडर के लिए सबसे खास है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई का समग्र आयाम क्रमशः 1805 मिमी, 645 मिमी और 1140 मिमी है

बैटरी 3.04 kWh बैटरी पैक लिथियम आयन
मोटर 1000 वाट
रेंज 75 – 100 किलोमीटर
टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा
स्कूटर लंबाई1805 मिमी
स्कूटर चौड़ाई 645 मिमी
स्कूटर ऊंचाई 1140 मिमी
राइडिंग मोड्स 2
कीमत 1,12,500 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

स्मार्ट फीचर्स

इसमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट फ़ंक्शन के साथ एम्बेडेड आता है, जो जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस और अन्य राइड से संबंधित डेटा जैसे कनेक्टेड टेलीमैटिक्स की पेशकश करता है।

यह पढ़ें: 👉 Deltic Drixx Electric Scooter कम कीमत में 100KM रेंज

इसके अलावा इसमें 7 इंच का डिस्प्ले दिया है जो जॉयस्टिक के साथ कनेक्टेड है। जिसके जरिए राइडर फीचर्स को आसानी से नेविगेट कर सकता है। यह वॉइस असिस्ट और TVS iQube Alexa स्किलसेट भी सपोर्ट करता है।

कीमत क्या है

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत कंपनी ने मात्र 1,12,500 रखी है जो अलग अलग जगहों पर दामों में कुछ अंतर हो सकते है। यह पढ़ें: 👉Techo Electra Emerg E- Scooter: कम कीमत में मिलेगा 100 Km+ रेंज

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
यह पढ़ें: 👉 Okaya Faast F3 E-Scooter: सिंगल चार्ज में मिलेगा 125Km रेंज, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में…

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment