अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए Uber ने लॉन्च किया है इलेक्ट्रिक ऑटो सर्विस

रामलला के प्राण प्रतिष्ठान के बाद अयोध्या एक पवित्र स्थान में से एक होने वाला है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य फिलहाल अयोध्या को संवारने और सजाने में लगे हुए हैं क्योंकि 22 जनवरी को को रामलला के प्राण प्रतिष्ठान होना तय है। इसे लेकर हर तरफ हलचल सी मची हुई है।

योगी आदित्यनाथ यह बयान दिया है कि आने वाले भक्तों और श्रद्धालियों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा न हो पाए। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ मीटिंग और बैठक की है साथ में कई दिशा निर्देश भी दिए हैं।

Uber ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक ऑटो सर्विस

वही अब कम्पनी ने आने वाले यात्रियों की बेहतर सुविधा कैब एग्रिगेटर उबर ने अपने परिचालन को अयोध्या में विस्तार करने की घोषणा की है। कम्पनी ने ETO मोटर्स के साथ साझेदारी कर अयोध्या में 300 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का ऑपरेशन शुरू किया है। और इस ऑटो रिक्शा सेवा को मंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर कर शुरू की है।

OMG! इतना सस्ता, सिर्फ 500 में बुक कर घर लाएं ई-स्कूटर! मिलेगा 190Km रेंज…

अयोध्या आने वाले पर्यटकों को होगी सहूलियत 

कंपनी के इस सेवा को शुरू करने का मुख्य मकसद अयोध्या में आने वाले यात्रियों को सहूलियत प्रदान करना है। इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद देश-विदेश से आने वाले सैलानी उबर ऐप की मदद से ऑटो रिक्शा बुक कर पाएंगे। उबर ईवी ऑटो के लॉन्च के बाद, उबरगो का संचालन भी शुरू करेगा।

वही कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि उबर के नेटवर्क और इनोवेटिव राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म के साथ इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी में ईटीओ मोटर्स की विशेषज्ञता को जोड़कर, साझेदारी का उद्देश्य अयोध्या आने वाले पर्यटकों के घूमने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाना है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में मचाया तहलका! 370km रेंज के साथ धांसू लुक

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment