Ujaas Energy eGo LA Electric Scooter: मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के बीच इतना ज्यादा कंपटीशन देखने को मिल रहा जिसका आप अंदाजा नही लगा सकते। आपको आए दिन कोई न कोई नई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होते नजर आ जायेंगे। इन प्रतिस्पर्धा के कारण कंपनी अपनी बेहतर से बेहतर वाहनों को काफी कम कीमतों में अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा रहे है। ताकि मार्केट में उनकी सेल्स ज्यादा से ज्यादा हो सके। इसी कड़ी में मार्केट में एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दस्तक दिया है जिसे आप अपने बजट में खरीद सकेंगे।
मात्र ₹38,880 में बना सकेंगे अपना
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आप बात करने वाले है उसका नाम Ujaas Energy eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसे मार्केट में करीब आज से कुछ महीने पहले दस्तक दे चुकी है। इसमें आपको सिंगल चार्ज पे आसानी से 75km की रेंज मिल जाती है। इसके बावजूद इसकी कीमत काफी खास रखी गई है। जिसे आप मात्र ₹38,880 की एक्सशोरूम कीमत के जरिए अपना बना सकेंगे।
मिलती है लीथियम आयन की मजबूत बैटरी पैक
इस स्कूटर में आपको लीथियम आयन की मजबूत बैटरी पैक दिया गया है जो 60V/26Ah की दी गई है। वही आपको इसके साथ में 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर इसे और भी मजबूत बनाने का प्रयास किया गया है। वही इस इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए ये स्कूटर एक बेहतरीन पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। जबकि इसमें आपको 30km/hr की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह पढ़ें:👉 Nitin Gadkari: दिल्ली वासियों को बड़ा तोहफा, टोल टैक्स को लेकर दिया अपडेट
फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ में मिलती है कई फीचर्स
इसमें आपको फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। वैसे इसे नॉर्मल चार्जर की हेल्प से 5 घंटे के वक्त में चार्ज कर सकते है जबकि इसकी फास्ट चार्जर के जरिए मात्र 2 घंटे के आस पास के वक्त में चार्ज कर सकते है। इसमें आपको डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,एलईडी लाइट, यूएसबी पोर्ट,स्टार्ट बटन, बेस्ट स्टोरेज कैपेसिटी और अन्य कई फीचर्स मिलते है। यह पढ़ें:👉 इन वाहनों पर सरकार ने लगाई रोक! घर से निकलते ही हो सकता है सीधा जप्त
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 जल्दी करो! मिलेगा सिंगल चार्ज में 132KM रेंज, 1 लाख से कम कीमत में उपलब्ध
Mere ko ye scooty chaiye bhiwani kaise melenge haryana
Mere ko ye scooty chaiye bhiwani kaise melenge haryana 9416477276
मुझे ये स्कूटी मेरठ में लेनी है कैसे लें?
Mughe ye scooty Hooghly district (West Bengal) me leni hai