URBEN E Electric Bike: ऑटो सेक्टर में खासकर ईवी इंडस्ट्री का ग्रोथ हर रोज बढ़ता जा रहा है। ग्लोबल स्तर पर भी इस सेक्टर में तेजी देखने को मिल रहे है। ऐसे में इस सेक्टर में ग्लोबल स्तर पर इलेक्ट्रिक साइकिल का भी काफी चलन है जिसे आम शब्दो मे इलेक्ट्रिक ई बाइक से भी जानते है।
ऐसे ही इस पोस्ट में एक इलेक्ट्रिक ई बाइक के बारे में बात करने वाले है जिसकी डिमांड इन दिनों में काफी बढ़ गई हैं। इस ई बाइक को मात्र 999 रुपए की टोकन राशि के साथ कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते है। इस ई बाइक का नाम मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने एक स्मार्ट ई-बाइक URBN (यूआरबीएन) को लॉन्च किया है।
URBEN E Electric Bike
इस इलेक्ट्रिक ई बाइक को कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर का बाइक को लॉन्च किया है। इसके डिजाइन और फीचर्स देख हर कोई इसका दीवाना बनता जा रहा है। साथ में इस ई-बाइक को राइडर्स के ज्यादा आराम को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि ई-बाइक के लिए किसी भी लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत नहीं है।
पावरफुल बैटरी और मोटर का इस्तेमाल
कम्पनी के तरफ से इसमें 36V का लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में करीब 120 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है। यह ई बाइक 10 सेकेंड 25 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। कम्पनी दावे के मुताबिक यह ई बाइक केवल 7 पैसे प्रति किमी के हिसाब से दौड़ती है और इसे महीने भर चलाने का खर्च मात्र 42 से 45 रुपए है।
इस ई बाइक को कंपनी ने 4 कलर ऑप्शंस येलो, रेड, स्काई ब्लू, और व्हाइट जैसे रंग में पेश किया है। साथ में अगर स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो इग्निशन की स्विच, हैंडल-लॉक और कई अन्य सुविधाओं के साथ आती है। साथ में एकीकृत स्मार्टफोन ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते है।
मात्र 42 रुपए में महीने भर करे सफर
अगर इसके कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी है। इसे मोटोवोल्ट कंपनी की वेबसाइट और 100+ फिजिकल रिटेल पॉइंट्स पर 999/- रुपये में बुक किया जा सकता है. आप इसे आसान ईएमआई किश्तों पर भी खरीद सकते हैं
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |