लांच हुई कॉम्पेक्ट टू-सीटर Electric Car! देती है 250 Km की धांसू रेंज

VAYVE MOBILITY Two Seater Electric Car: ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक वाहन का ही जलवा देखने को मिल रहा है। बहुत सारे पुरानी कंपनिया और स्टार्टअप्स अपनी नई ईवी के साथ इस एक्सपो में आ रहे है, और प्रोडक्ट को लोगो के सामने प्रस्तुत कर रहे है। इसी क्रम में VAYVE MOBILITY अपने इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है। यह केवल टू सीटर टाइप इलेक्ट्रिक कार है जिसका डिजाइन और लुक काफी कॉम्पैक्ट है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है इस टू इलेक्ट्रिक कार का नाम

VAYVE MOBILITY एक स्टार्टअप कम्पनी है, जिसने अपने टू सीटर इलेक्ट्रिक कार को लोगो के सामने सोकेज किया है। कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का नाम EVA रखा है। कम्पनी इस छोटे से टू सीटर कार को सबसे अलग तरीके से डिजाइन किया है।

VAYVE MOBILITY Two Seater Electric Car

दमदार बैटरी पैक और रेंज

कम्पनी ने इसमें 14 Kwhr लिक्विड कूल लिथियम-आयन मॉड्यूलर बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो अपने में बहुत खास है। वही इस बैटरी के साथ 6Kw क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो 12Kw की मैक्सिमम पावर, और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जरुर पढ़ें: मात्र ₹3,344 में खरीदे 70,000 में मिलने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर-Yugbike Electric Scooter

कम्पनी का दावा है की यह टू सीटर इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में करीब 250 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है। चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो इसके बैटरी को नॉर्मल चार्जर से 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। इसके अलावा इस बैटरी को DC फास्ट चार्जिंग की मदद से मात्र 45 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकते है। इसकी टॉप स्पीड 70 km/h है। जरुर पढ़ें: Auto Expo 2023: जोधपुर स्टार्टअप ने पेश किया 200 Km रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक

क्या कहती है company

कम्पनी का कहना है की इस इलेक्ट्रिक कार को अलग कांसेप्ट के साथ डिजाइन किया गया है। VAYVE MOBILITY के कथन अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार भारत में शुरू होने वाले बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने में तेजी लाने के उद्देश्य से विकसित की गई है। इसके अलावा पार्किंग के समस्या से निजात पाने के लिए भी इस छोटे से कार को लोग खरीद सकते है। ऐसे इसलिए क्योंकि इसे कम जगह में आसानी से पार्क किया जा सकता है। जरुर पढ़ें: मात्र 41,444 रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच! जानें रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स

बेहतर फीचर्स से लैस

इस इलेक्ट्रिक कार का बॉडी कॉन्फिगरेशन (1×3 मीटर) संकरा है। इसमें रियर में डिस्क ब्रेक और फ्रंट में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है। इसके साथ VAYVE EVA टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार को अधिकतम लोडिंग क्षमता मात्र 250kg हैं। जरुर पढ़ें: Auto Expo 2023: भारत में लॉन्च होने वाली है अबतक की पहली सोलर कार, जाने पूरी खबर

क्या होगी कीमत

कम्पनी के ओर से इसके कीमत के बारे में कोई भी सटीक जानकारी प्रदान नहीं किया गया है। जरुर पढ़ें: सिंगल चार्ज में 180 Km की रेंज के साथ मौजूद! मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स – Tork Kratos Electric Bike

जरुर पढ़ें: सिंगल चार्ज में 100km की होगी रेंज, 42 हजार रुपये कीमत में लॉन्‍च – Greta Harper ZX Series-I

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment