अब होगी तबाही ₹31,000 डिस्काउंट के साथ मिल रहा Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने माइलेज फीचर और कीमत..?

अब साल 2023 खत्म होने को है और इस साल के अंत में हर इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कम्पनी एंड ऑफ ईयर सेल के नाम पर कई ऑफर पेश कर रही है ताकि उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स में इजाफा देखने को मिल सके।

ऐसे में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर Vida V1 पर एंड ऑफ ईयर सेल के नाम पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर मिल रही है।।कंपनिया का कहना है कि हमारे द्वारा दिया जाने वाला डिस्काउंट दिसंबर महीने तक ही वैलिड रहेंगे। एंड ऑफ ईयर सेल में आपको डिस्काउंट के साथ, नगद लाभ, वारंटी कर एक्सचेंज सूट, विस्तारित बैटरी वारंटी और बहुत कुछ का छूट दिया जायेगा।

Vida V1 Electric Scooter discount price
Vida V1 Electric Scooter discount price

Vida V1 Electric Scooter पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

अगर आप भी नए साल से पहले कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान कर रहे है तो या एक अच्छा मौका है। इस ऑफर के तहत आपको 6500 से लेकर 5000 के बीच एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ 7500 लायबिलिटी डिस्काउंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की तत्काल डिस्काउंट में से एक है। भारतीय बाजार में यह बाइक आपको 1.26 लाख में उपलब्ध है। वहीं अगर इसके टॉप मॉडल की बात करें तो 1.46 लाख भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।

इसके अलावा इस स्कूटर पर इस महीने एंड ऑफ ईयर सेल में खरीदने पर सीधा ₹31,000 डिस्काउंट साल के जाते-जाते दिया जा रहा है। इसके साथ अगर इसे आप ईएमआई पर खरीदना चाहते है तो यह भी एक शानदार मौका है। इस समय Vida ₹2,500 कॉर्पोरेट छूट के साथ वही EMI Plan फॉर्म 1125 की एक सदस्य लेनी पड़ेगी। जो भी ग्राहक इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं उसे ईएमआई के माध्यम से 5.99 प्रतिशत ब्याज दर से पूरे एमी को चुकाने होंगे।

Vida V1 Electric scooter features

कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 110 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। 65 मिनट फास्ट चार्जिंग के बाद 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी देखिये: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होगी Honda Activa, जानें कीमत और फीचर्स

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment