सब्सिडी घटने का दिखा असर! हीरो मोटोकॉर्प ने बढाया Vida V1 Pro का प्राइस

मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज ने सब्सिडी में कटौती की घोषणा के बाद से ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चर कम्पनी अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाने के लिए अनाउंसमेंट कर चुके है। आज ईवी इंडस्ट्री सबसे फास्ट इंडस्ट्री में से एक है और आने वाले समय 2030 तक मे पूरे ऑटो सेक्टर करीब 60 से 70% तक अपना कब्जा जमा लेने की उम्मीद है। फिलहाल आज भी अभी मार्केट में कैसा इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक मौजूद है जिसे आप अपने पसंद के अनुसार चेंज कर कर सकते हैं।

कंपनी ने 6000 रुपए बढ़ाए दाम

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero MotoCorp ने पिछले साल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर vida V1 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। जिसमे Vida V1 और Vida V1 Pro शामिल है। केंद्र सरकार के द्वारा फेम 2 सब्सिडी में कटौती के बाद Vida V1 Pro का प्राइस लगभग 6,000 रुपये बढ़ा दिया है। सब्सिडी में कमी के कारण बहुत सी अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने भी प्राइसेज बढ़ाए हैं। 

Vida V1 Pro price increase

एक जून के बाद अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक्स शोरूम कीमत के बारे में बात करे तो दिल्ली, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे शहरों में प्राइस लगभग 1,25,900 रुपये (एक्स-शोरूम) होगा। इस प्राइस में FAME II सब्सिडी और एक पोर्टेबल चार्जर शामिल है। 

स्कूटर के अलावा बाइक लाने की भी योजना बना रही है कम्पनी

कवर दादा कंपनी ने एक बयान में कहा है कि लगातार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते दीवान को देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर भी काम करना शुरू कर दिया है। कम्पनी का इलेक्ट्रिक बाइक बहुत जल्द भारतीय ईवी बाजार में दस्तक देगी ऐसा कंपनी के तरफ से बयान दिया गया है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment