Voltron Electric Cycle: बदलते समय के साथ ऑटो इंडस्ट्री भी काफी तेजी से बदल रहा है। इस इंडस्ट्री में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का बजट आपके पास नहीं है तो अपने बजट के अनुसार इलेक्ट्रिक साइकिल की तरफ रख कर सकते हैं।
यह इलेक्ट्रिक साइकिल दिखने में काफी खूबसूरत और हल्के वजन के होते हैं। साथ ने इलेक्ट्रिक साइकिल नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह लंबी रेंज देने में सक्षम होती है। आज हम Voltron Electric Cycle के बारे में बात करेंगे जो सिंगल चार्ज में करें 80 से 100 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है।
![Electric scooter Voltron Electric Cycle with 100 km range](https://ecovahan.com/wp-content/uploads/2023/11/Voltron-Electric-Cycle-with-100-km-range--1024x576.jpg)
Voltron Electric Cycle
भारतीय ईवी मार्केट में मौजूद यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक डिमांडिंग साइकिल में से एक है। कई लोग इसे ई बाइक से भी बुलाते है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में लंबी रेंज के साथ रनिंग कोस्ट काफी कम है।
कम्पनी ने यह बताया है की कोई भी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 3 पैसा प्रति किलोमीटर के खर्चे पर आसानी से दौरा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके बैट्री को फुल चार्ज होने में 5 घंटे तक का समय लेती है।
यह पढ़ें:👉 3 साल की वारंटी और किफायती कीमत में खरीदें Ampere स्कूटर
स्मार्ट फीचर्स से भी है लैश
यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक इलेक्ट्रिक बाइक की तरह को काफी स्मार्ट है। इसमें कई राकेश स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें LED बैटरी इंडीकेटर के साथ 100-240 वोल्ट का ऑटोमेटिक स्मार्ट चार्जिंग प्लग दिया गया है। इसके अलावा इसकी कुल वजन मात्र 30 किलोग्राम है। इसे 20, 24 और 26 इंच के व्हील साइज के साथ खरीदा जा सकता है।
यह पढ़ें:👉 Ola की बोलती बंद करने! 158 किमी रेंज के साथ आ रही Ather 450X HR इलेक्ट्रिक स्कूटर
कीमत क्या है इस ई साइकिल की
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करे तो कंपनी ने Voltron – VM 100 साइकिल की कीमत मात्र 35000 रूपये रखी है। इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के जरिए भी बुक कर सकते हैं।
यह पढ़ें:👉 80km की मिल सकती है रेंज! कीमत बस ₹62,580
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |