आ गया 190 किलोमीटर की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत केवल 53000 रुपये से शुरू

NIJ Automotive ने अपना Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है.

यह अपने डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और बूमरैंग-स्टाइल एलईडी इंडिकेटर्स के साथ अलग दिखता है.

इस स्कूटर को इंपीरियल रेड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच कलर में खरीदा जा सकता हैं.

Accelero+ में तीन राइड मोड दिए गए हैं, जिनकी इको मोड में मैक्सिमम रेंज 190 किमी है.

आ गया 190 किलोमीटर की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत केवल 53000 रुपये से शुरू

बैटरी पैक के आधार पर Accelero और Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 53,000 रुपये से लेकर 98,000 रुपये तक है.

लेड एसिड बैटरी वैरिएंट के लिए 53000 रुपये, 1.5 kW वैरिएंट के लिए 69000 रुपये और 3 kW वैरिएंट के लिए 98000 रुपये देने होंगे.