Accelero+ Electric Scooter Price, Range, Specs in Hindi – 2022 | ऐस्सेलेरो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर

Accelero+ Electric Scooter (ऐस्सेलेरो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर), Price, Range, Specification, Review, Range, Speed, color varient, Book Online, Hindi, Accelero+ Electric कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


बढ़ते पेट्रोल, डीजल के दामों से परेशान होकर लोग इलेक्ट्रिकल व्हीकल की ओर रुख कर रहे है। इसलिए ईवी इंडस्ट्री के व्यापार रोज रोज बढ़ता ही जा रहा है। सारे नए नए स्टार्टअप्स कंपनी और पुराने कंपनी भी ईवी वाहन बनाने में लगे हुए है। सरकार के तरफ से भी ईवी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के सब्सिडी भी दी जा रही है।

आज हम आपको इस पोस्ट से माध्यम से Accelero+ Electric Scooters के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। चलिए जानते है Accelero+ Electric Scooter Price, Range, Specification के बारे में..

Accelero+ Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

 Accelero+ Electric Scooter
Accelero+ Electric Scooter

NIJ Electric Vehicles एक स्टार्टअप कंपनी है जिसने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Accelero+ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दे कि NIJ Automotive Accelero+ की कीमतें 53,000 रुपये से शुरू होती हैं और बैटरी पैक के आधार पर 98,000 रुपये तक जाती हैं(एक्स-शोरूम)। यह एक भारतीय कंपनी है जो आगर में है। NIJ Electric Vehicles भारतीय बाजार में पहले से टीम मॉडलों की बिक्री कर रही है जिसमें QV60, Flion और Accelero शामिल है।

Accelero+ Electric Scooter Range, Battery (रेंज, बैटरी)

Range120 से 190 किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक
Price53,000-98,000 रुपये (एक्स-शोरूम)

कंपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर तो दो बैटरी पैक के साथ लांच की है। आप इसे वॉल्व रेगुलेटेट लीड-एसिड (VRLA) बैटरी के साथ खरीद सकते हैं या फिर लिथियम फैरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक के साथ खरीद सकते हैं। लीड-एसिड बैटरी पैक सिर्फ एक वैरिएंट में उपलब्ध है। वहीं एलएफपी बैटरी पैक तीन ऑप्शन में पेश किया जाता है – 1.5kW (48V), 1.5kW (60W) और एक डुअल बैटरी 3kW (48V)।


Accelero+ Electric Scooter Price Hindi (कीमत)

आपको बता दे NIJ Automotive कि फिलहाल इसकी कीमत अपने Accelero+ Electric Scooter को 53 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं प्रयोग होने वाले बैटरी पैक के आधार पर इसकी कीमत 98,000 रुपये तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस हैं। बाद में इसके कीमत को बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।

Accelero+ Electric Scooter Price53,000-98,000 रुपये (एक्स शोरूम)
लॉन्च डेटमार्च 2022

Accelero+ Electric Scooter Colour Option (कलर वैरिएंट)

NIJ Automotive ने इस इस स्कूटर को चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लांच किया है जो इस प्रकार हैं..

  • इंपीरियल रैड
  • ब्लैक ब्यूटी
  • पर्ल व्हाइट
  • ग्रे टच

Accelero+ Electric Scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

आपको बता दे कि Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से भारत में विकसित की गई है और इसे स्थानीय स्तर पर भी बनाया जा रहा है। Accelero+ इलेक्ट्रिक देखने में बेहद आकर्षक है।  NIJ Accelero+ के बात करें तो इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर, USB चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट और एक आसानी से सुलभ चार्ज पोर्ट शामिल है।

साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें -इको, सिटी और स्पोर्ट्स मोड्स शामिल हैं। रेंज की बात करें तो इको मोड में यह स्कूटर फुल चार्ज पर 190 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, जबकि सिटी मोड में यह 140 और स्पोर्ट्स मोड में यह स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसकी बैटरी मॉडल को पूरी तरह चार्ज होने में 6-8 घंटों का समय लगता है, जबकि लिथियम बैटरी मॉडल केवल 3-4 घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

इसके साथ ही आपको बता दे कि एनआईजे ऑटोमोटिव ने ई-स्कूटर को पावर देने वाले सिंगल ब्रशलेस डीसी मोटर की पावर या टॉर्क के आंकड़े का खुलासा नहीं किया है। स्कूटर मोटर के लिए साइन वेव कंट्रोलर को स्पोर्ट करता है।

Accelero+ Electric Scooter Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

कंपनी ने फिलहाल Accelero+ electric scooter की बुकिंग का कोई भी डेट नही बता पाया है। जैसे ही कोई खबर निकालकर आती है, अपडेट देता रहूंगा।

Official Website link: https://nijev.in/


Greta Glide Electric Scooter Specification With Full Details – हिंदी में

अगर हम एक्स्ट्रा फ़ीचर्स की बात करे तो इस Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर का व्हीलबेस 1,280 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 175 mm है। NIJ Accelero+ की लंबाई 1,720 mm, चौड़ाई 690 mm और ऊंचाई 1,100 mm है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 86 किलोग्राम है और यह अधिकतम 150 किलोग्राम तक भार उठा सकता है और अधिकतम 12 डिग्री की चढ़ाई पर चढ़ सकता है।

Sl. NO.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत53,000-98,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
2.भारत में लॉन्चमार्च 2022
3.बैटरीलिथियम आयन बैटरी
4.बैटरी रेंज190किमी/चार्ज (अधिकतम)
5.बैटरी चार्जिंग समय लिथियम आयन बैटरी 3- 4घंटा
बैटरी मॉडल – 6 से 8 घंटा
6.स्कूटर राजिस्ट्रेशनहाँ
7.स्कूटर कलर4 कलर में उपलब्ध
8.इंजनइलेक्ट्रिक
9.Online Bookinghttps://nijev.in/

यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Accelero+ Electric Scooter की कीमत क्या है?

Ans: Accelero+ Electric Scooter की कीमत 53,000 रुपये के साथ लांच किया गया है पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक के अनुसार कीमत बढ़ या घट सकती है।

Q. Accelero+ Electric Scooter को कहा से खरीदे??

Ans: Accelero+ Electric Scooter को आप इसके official site से जाकर बुक कर सकते है। पर फिलहाल कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को लेकर कोई भी अपडेट नही बताया गया है। जैसे कि अपडेट निकलकर आता है आपको बता दिया जाएगा।

Q. Accelero+ Electric Scooter की रेंज क्या है?

Ans: Accelero+ Electric Scooter की बैटरी रेंज लगभग 190 किलोमीटर है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Accelero+ Electric Scooters Price, Range, Specs in Hindi – 2022 | ऐस्सेलेरो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

If you are an EV manufacturer or EV Dealer or EV Supporter who want to share news related to electric vehicles on our website, please send an email to [email protected] or Whatsapp: 7254928857

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment