एथर एनर्जी वर्तमान में अपडेटेड 2022 एथर 450X प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है.
इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी मार्केट में मौजूद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450Xके बैटरी साइज में बदलाव कर रही है.
बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप द्वारा यह कदम उठाने की पहले से ही उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि टीवीएस आईक्यूब जैसे प्रतियोगियों को हाल ही में अपडेट किया गया है
रिपोर्ट के मुताबिक एथर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के डायमेंशन में भी कुछ बदलाव कर सकता है इसके व्हीलबेस 9mm बढ़ाया जा सकता है,
जिसके बाद ये 1296mm का हो जाएगा. ई-स्कूटर की मौजूदा हाइट 1103mm है, जिसे बढ़ाकर 1114mm किया जाएगा
एथर 450X को जनवरी 2020 में वापस लॉन्च किया गया था और यह पुराने एथर 450 प्लस का इवोल्व वर्जन है.
भारत में एथर 450X की कीमत 1.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) से शुरू होती है
वाहन 116 किमी रेंज, 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड, एलईडी लाइटिंग और टचस्क्रीन-आधारित एमआईडी प्रदान करता है.