लॉन्च हुई भारत की सबसे छोटी ई-कार, कीमत ₹5 लाख से भी कम

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप PMV Electric ने इस कार को लॉन्च कर दिया है। 

इस कार को ईएएस-ई (EaS-E) नाम दिया गया है।  

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

ईएएस-ई की कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हालांकि यह कीमत सिर्फ प्रथम 10,000 ग्राहकों के लिए ही मान्य होगा। 

आपको बता दें कि आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कम्पनी ने 6,000 बुकिंग हासिल कर ली है.  

Dashed Trail

आप इस कार को PMV की ऑफिशियल वेबसाइट से 2,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। 

Flight Path

इसकी लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है. कार का व्हीलबेस 2,087 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से