आखिरकार भारत ने बना ही डाली! महज 25 पैसे में 1 Km सफ़र करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक

ज आपको बताने वाले है भारत में डेवलप किया गया पहला ऐसा इलेक्ट्रिक बाइक जो मात्र 25 पैसे की कीमत पे 1km तक की दूरी को तय करने में सक्षम है।  

Flight Path

वैसे इस इलेक्ट्रिक बाइक को Matter Mobility द्वारा डेवलप किया गया है, जिसका नाम Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक है 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इसमें आपको सिंगल चार्ज पे करीब 125km की रेंज जो मिल रही है। जिसे चार्ज करने में बहुत कम यूनिट इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ती है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इसमें आपको 5kwh की लीथियम आयन की बैटरी पैक दी गई है। जिसमे आपको बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। 

इस बाइक की बुकिंग के लिए प्री बुकिंग साइट को ओपन किया गया है जिसके जरिए 17 मई, 2023 से भारत के 25 शहरों और जिलों के लिए खुलेगी 

इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत करीब ₹1.46 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत रखी गई है 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke