आखिरकार भारत ने बना ही डाली! महज 25 पैसे में 1 Km सफ़र करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक

Matter Aera Electric Bike: आखिरकार भारत ने बना ही डाली देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक, जो 25 पैसे में चल सकेगी 1km की दूरी. आज के वक्त में कौन ऐसा वक्ति नही है जो इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहन की खरीदने न चाहता हो। वे सभी लोग जो नए वाहन को लेने के बारे में विचार कर रहे हो उनका सबसे पहला ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन की ओर ही जाता है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

वही आज आपको बताने वाले है भारत में डेवलप किया गया पहला ऐसा इलेक्ट्रिक बाइक जो मात्र 25 पैसे की कीमत पे 1km तक की दूरी को तय करने में सक्षम है। तो चलिए जानते है आज हम इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से..

Matter Aera Electric Bike Runs 25 paise per km

सिंगल चार्ज में दे सकेगी 125km की रेंज

इस बाइक की रेंज काफी शानदार होने वाली है, क्युकी इसमें आपको सिंगल चार्ज पे करीब 125km की रेंज जो मिल रही है। जिसे चार्ज करने में बहुत कम यूनिट इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ती है। जिसके हिसाब से आप मात्र 25 पैसे में 1km की दूरी तय कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

यह पढ़ें: 👉 Yogi का एलान: सरकारी विभागों में होंगे सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन, जानें पूरा प्लान

वैसे इस इलेक्ट्रिक बाइक को Matter Mobility द्वारा डेवलप किया गया है, जिसका नाम Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें आपको 5kwh की लीथियम आयन की बैटरी पैक दी गई है। जिसमे आपको बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इन शहरो में शुरू हुई बुकिंग

इस बाइक की बुकिंग के लिए प्री बुकिंग साइट को ओपन किया गया है जिसके जरिए 17 मई, 2023 से भारत के 25 शहरों और जिलों के लिए खुलेगी। इन 25 शहरों और जिलों में हैदराबाद, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, कृष्णा, बेंगलुरु, मैसूर, चेन्नई, कोयम्बटूर जैसे कई शहरों के लोग इसे बुक कर पाएंगे। वही इस बाइक में आपको 4 स्पीड गियर बॉक्स दी गई है जो काफी पावरफुल है जो मात्र 0 से 6 सेकंड के अंदर 60km/hr की स्पीड पकड़ लेती है।

यह पढ़ें: 👉 सावधान! इलेक्ट्रिक स्कूटर को पानी में चलाने के बाद क्या होगा?

कीमत के साथ मिलेगी आपको कई बेहतरीन फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत करीब ₹1.46 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत रखी गई है। इसके साथ आपको कई फीचर्स भी मिलते है जिसमे आपको -इंच टचस्क्रीन उपकरण क्लस्टर, और पारंपरिक मोटरसाइकिल क्लच, गियरबॉक्स, डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डीजीटल ट्रिप मीटर के साथ कई अन्य फीचर्स आपको दिए जाते है।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें: 👉 कीमत का खुलासा? 2023 में हकीकत बन सकती है Tata Nano Electric वर्जन

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment