OLA E-Scooter का नया सॉफ्टवेयर, जानें क्या हैं नए फीचर 

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला अपने पिछले दोनों स्कूटर के लिए सॉफ्टवेयर में न्यू अपडेट को लेकर जानकारी दी हैं।

Ola Electric ने अपने एस 1 और एस 1 प्रो के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है।

– नए सॉफ्टवेयर में हिल होल्ड कंट्रोल फीचर सबसे खास होने वाला है

– प्रॉक्सिमिटी अनलॉक फीचर भी शामिल किया गया है जिसकी मदद से ऑटोमैटिकली स्कूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा

Flight Path

– हाईपर चार्जिंग फीचर, अब आप मात्र 15 मिनट के अंदर 50 किमी. की रेंज के लायक चार्ज कर सकते हैं।

Dashed Trail

– स्कूटर में पार्टी मोड फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप स्कूटर पर प्ले किए जाने वाले सॉन्ग को लाइट के साथ लिंक कर सकेंगे.

– राइड मोड के अनुसार एक्सिलरेशन की नई साउंड.

– डिस्‍प्ले पर कॉल अलर्ट और ऑटो रिप्लाई फीचर.