By: Ecovahan
अक्टूबर 2022 में ओला स्कटूर की तगड़ी सेल हुई.
वाहन पोर्टल के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर 20,000 यूनिट्स सेल कर दी है.
ये आंकड़े छूने वाली ओला भारत की पहली कंपनी बन गई है. मंथ ऑन मंथ के मामले में 8,000 यूनिट्स की ग्रोथ कंपनी ने दर्ज की.
बैंगलोर स्थित ईवी कंपनी ने ओकिनावा, एम्पीयर, हीरो इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस और बजाज सहित अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया
सितंबर 2022 में, ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च 2023 तक पूरे भारत में 200 से सेंटर शुरू करेगी.
हाल ही में लॉन्च किए गए ओला एस1 एयर, ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के सस्ते वेरियंट्स ने कंपनी की कुल सेल को बढ़ावा देने में मदद की है.
ओला ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि नए ई-स्कूटर की डिलिवरी 2023 की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगी.