35 की स्पीड पर टूटकर बिखर गया Ola का ये Electric Scooter, ICU में भर्ती हुई महिला

एक बार फिर ओला को इलेक्ट्रिक स्कूटर सुर्ख़ियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के वजह से महिला को गंभीर चोट आई है और वो अभी आईसीयू में है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और कंपनी का लिए यह पहला मामला नहीं है। कभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग की घटना तो कभी सस्पेंशन टूटने की वजह से लोगो का विश्वास अब ओला ब्रांड से टूटने लगा है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

एक महिला अपने ओला के S1 electric Scooter से कही जा रही थी। अचानक से स्कूटर का फ्रंट सस्पेंशन टूट गया जिससे कि स्कूटर पर सवार महिला नीचे गिर गई।  

जिसके वजह से महिला को गंभीर चोट आई है। इसके बाद लोगो को भीड़ इकट्ठा हो गई और जल्दी से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 

Dashed Trail

यह जानकारी एक ट्विटर यूजर Samkit Parmar ने ट्वीट कर दी है। Samkit Parmar ने कहा कि मेरी पत्नी Ola S1 Electric Scooter चला रही थी। 

Flight Path

घटना का पूरा video यहाँ देखें :

Flight Path
Thick Brush Stroke