फ्री में Ola बदल रही स्कूटर का ये पार्ट, खतरें से बचने के लिए जल्दी करें यह काम

By: Ecovahan

ओला के स्कूटर में सस्पेंशन की टूटने के शिकायत काफी देखी गई है।  

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

अपने इन्हीं प्रॉब्लम को सॉल्यूशन देते हुए कंपनी ने यह ऐलान किया है कि ओला S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट फोर्क को फ्री में बदलने का फैसला लिया है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इसके लिए 22 मार्च को अपॉइंटमेंट विंडो को ओपन किया जाएगा। 

Dashed Trail

दरअसल ओला अब स्कूटर के फ्रंट फोर्क टूटने के नए मामले से बचना चाहती है ताकि उनकी कंपनी में किसी प्रकार का कोई आंच ना आए। 

Flight Path

कंपनी ने लोगों को यह मैसेज देते हुए साफ कर दिया है कि ग्राहकों को अब चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए फ्रंट फोर्क को अपग्रेड करने का ऑप्शन फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है।  

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke