Raftaar Electrica: सिंगल चार्ज में 100 km रेंज का दावा करती है यह Electric Scooter

हम बात करेंगे रफ्तार इलेक्ट्रिका (Raftaar Electrica) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे जिसे कंपनी के एक लो बजट स्कूटर के तौर पर पेश किया है। 

Dashed Trail

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इसे हाईटेक फीचर्स के साथ भी जोड़ा गया है ताकि लोग इससे कनेक्ट हो सके। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इसमें 64V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।  

इसी के साथ 250W वाली BLDC मोटर को जोड़ा गया है। कम्पनी ने यह स्पष्ट तौर पर यह कहा गया है यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज दे सकती है 

Dashed Trail

इसकी रेंज को IDC द्वारा प्रमाणित किया गया है। वही इसकी बैटरी को नॉर्मल चार्जर से एक बार फुल चार्ज करने में में 3 से ,4 घंटे का समय आसानी से लग जाता है। 

इसमें ब्रेकिंग सिस्टम शानदार दिया गया है इसमें फ्रंट और रियर व्हील दोनों में डिस ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।  

Flight Path

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke