इस स्कूटर में 2kW BLDC मोटर और 2.16kWh lithium ion battery का इस्तेमाल किया गया है।
जिसकी बदौलत ये स्कूटर सिंगल चार्ज में पूरे 90 km की दूरी को आसानी से तय कर लेगी। वही इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें 55 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।
Stella Buzz इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात किया जाए तो इसे आप आसानी से ₹95000 (एक्स शोरूम) की कीमत पर अपना बना सकते हैं।