इस इलेक्ट्रिक कार पर जमकर उमड़ा खरीदारों का सैलाब, 35 हजार यूनिट्स से अधिक हो गई सेल

Tata Motors की जबरदस्त इलेक्ट्रिक एसयूवी TATA NEXON EV ने अब तक 35000 यूनिट्स बिक्री का आकड़ा तेजी से क्रॉस कर लिया है। 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इस कार के बदौलत टाटा कंपनी EV SEGMENT में नंबर वन के पायदान पर अपने आप को काबिज कर चुकी है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

Tata Nexon EV में 30.2 kWh की लिथियम आयन की बैटरी प्रदान किया गया है और साथ में EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है। 

Dashed Trail

Nexon EV की इलेक्ट्रिक कार की मोटर 129 PS और 245 NM का torque जनरेट करने में सक्षम है। 

सिंगल चार्ज में Nexon EV अधिकतम 312 किमी की यात्रा कर सकती है।  

ज्यादा जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke