Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों में होने वाला है बढ़ोतरी, जल्दी करे बुकिंग
Kratos और Kratos R मोटरसाइकिल की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने ऑफिशियल एलान किया है।
जुड़िये हमारे
Whatsapp
Group
से
Join Whatsapp
टॉर्क के इस ई-बाइक्स की कीमतें में अगले साल यानी की 2023 की
शुरुआती महीने 1 जनवरी से लागू होने वाली है।
जुड़िये हमारे
Telegram Group
से
Join Telegram
जिसमे आपको
Tork Kratos की नई कीमत लगभग 1.32 लाख रुपए और Tork Kratos R
की कीमत करीब 1.47 लाख हो सकती है।
Flight Path
इसके अभी मौजूदा प्राइस
Kratos की 1.22 लाख रुपये ही है। साथ में Kratos R की कीमत 1.37 लाख रुपये है।
जिसे अभी लेने में ही फायदा है।
Dashed Trail
इस बाइक को चार कलर ऑप्शन में
उपलब्ध कराया गया है जो की व्हाइट, ब्लू, रेड और ब्लैक कलर्स
में है।
इस बाइक में
48V की ip67 रेटेड 4kwh लिथियम ion बैटरी दी गई है।
और 180 km की रेंज है। टॉप स्पीड 100km/hr की दी गई है।
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:
Flight Path
Thick Brush Stroke
Learn more