सिर्फ 15,000 की डाउन पेमेंट पर खरीदें TVS iQube स्कूटर, हर महीने बनेगी मामूली किश्त

TVS के iQube Electric में पावर के लिए 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।

इनमें जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/एसएमएस एलर्ट शामिल हैं।

आप इसे 15,000 रुपये के मामूली डाउन पमेंट पर खरीद सकते हैं। स्कूटर की कीमत 1,45,778 रुपये है।

अगर आप यह स्कूटर 60 महीने यानी 5 साल के लिए लोन पर लेते हैं तो हर महीने आपकी मंथली EMI 2759 रुपये बनेगी।

60 महीनो तक यह EMI चुकाने के बाद आप 1,65,540 रुपये चुकाएंगे। यानी 34,762 रुपये आपको लोन के ब्याज के रूप में अतिरिक्त देने होंगे।