TVS iQube खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, फीचर्स जान आप भी हो जायेंगे हैरान

By: Ecovahan

पेश है टीवीएस द्वारा लॉन्च किया गया TVS iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाए हुए है 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

यह स्कूटर पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में अपनी बिक्री के रिकॉर्ड सारे तोड़ डाले थें। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

सेल्स रिपोर्ट के ऊपर नजर डालें तो कुल 10,058 यूनिट्स स्कूटर्स नवंबर महीने में बिकी हैं। अक्टूबर महीना के तुलना में यह काफी आगे हैं। 

Dashed Trail

अप्रैल महीने के लॉन्चिंग के बाद से अब तक 8 महीनों में इस स्कूटर के कुल 42,528 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

Flight Path

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.04 kWh पावर की शानदार लीथियम आयन बैटरी के साथ आपको 4400 W पावर आउटपुट वाला BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। 

कई सारे एडवांस फिचर्स से लैस इस बाइक की कीमत 1,61,059 रुपये (एक्स शोरूम) है। 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke