इलेक्ट्रिक वाहन में कितने प्रकार के मोटर का होता है इस्तेमाल

By: Ecovahan

इलेक्ट्रिक व्हीकल में आमतौर पर कंपनियां Frame, Swingram और Hub Mounted इन्हीं 3 तरह के मोटर्स का इस्तेमाल करती है।

सारे मोटर्स की अलग क्वालिटी होती हैं और सभी की अपनी अलग-अलग खासियत भी होती हैं।

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इस तरह की मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के पहिए में ही माउंट किया हुआ होता है या यूं कहें पहिए के साथ ही लगी होती हैं।

Dashed Trail

1. हब माउंटेड मोटर

Frame या Centrally Mounted मोटर्स का इस्तेमाल फ्रेम्स के बीच में किया जाता है। इस मोटर की मजबूती हमेशा बनी रहती है।

2. फ्रेम माउंटेड मोटर्स

इसमें अलग से पट्टा फिर चैन लगाकर पीछे की पहिए से जोड़ा जाता हैं, बाद में चैन के जरिए पहिया घूमती है।

Flight Path

3. Swingram Mounted Motor

जुड़िये हमारे Telegram Group से