महज ₹55,780 की कीमत में मिल रही 60km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर! जल्दी बनाए अपना

White Carbon Motors O3 Electric Scooter: हाल ही में भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास करके वैसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिनके पास बजट को लेकर समस्या होती है और वह महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं खरीद पाते हैं। तो चलिए आज हम जानेंगे इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। जिसमें आपको कम कीमत में एवरेज रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इसमें आपको फीचर्स के साथ-साथ एक शानदार डिजाइनिंग भी देखने को मिलती है।

लगाती है 60km की दौड़

मार्केट में लॉन्च किए गए इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का मॉडल का नाम White Carbon Motors O3 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें कंपनी की ओर से यह वादा किया जाता है की इसे एक बार चार्ज करने के उपरांत करीब 60km की दूरी तय कर सकती है।

White Carbon Motors O3 Electric Scooter

वही इस रेंज के पीछे कंपनी की ओर से आपको 2kwh की कैपेसिटी वाली बैटरी पैक दिया गया है। जिसकी वजह से यह इतने अच्छे रेंज दे पाती है। वही डिजाइनिंग के बात करें तो यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में नजर आती हैं जिसे लाइट वेट इलेक्ट्रिक स्कूटर का रूप लेने का हर संभव प्रयास किया गया है।

यह पढ़ें: अयोध्या एयरपोर्ट से राम मंदिर तक बुक कीजिए इलेक्ट्रिक कार, रेट लिस्‍ट हुआ जारी, देखें…

250 वाट की मोटर

इसमें 250 वाट के बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट कर इसे मजबूत पावर देने का प्रयास किया गया है। इस मोटर के बदौलत यह आसानी से 25km/hr के टॉप स्पीड देने में सक्षम हो पाती है। वैसे देखा जाए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए यह एक नॉर्मल टॉप स्पीड के रूप में जानी जाती है।

इसके अलावा इसमें आपको कुछ नॉर्मल फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। जो कि आपको राइडिंग में काफी मदद करते हैं। इसकी ओवरऑल वजन मात्र 43kg जिस कारण यह लाइट वेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है। जिससे इसे महिलाए भी कंट्रोल कर सकती है।

यह पढ़ें: वर्ष 2024 में Top बेस्ट अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, नंबर 1 है सबको इंतज़ार…

मात्र ₹55,780 कीमत

इसकी कीमत आपको बहुत ही कम रखी गई है। इसके वजह से इसे हर एक वेक्ती आसानी से खरीद सकेगा। इसे आप करीब ₹55,780 की एक्स शोरूम कीमत के साथ अपने घर ले जा सकते है। तो देखा जाए तो ये मिडिल क्लास फैमिली वाले लोगो के एकदम परफेक्ट ऑप्शन होने वाली है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: rajeev@ecovahan.com

Leave a Comment