लोगों में बढ़ाई दीवानगी! शानदार फीचर्स के साथ लांच हुआ Yadea Kemper इलेक्ट्रिक बाइक…

ऑटो सेक्टर में ईवी इंडस्ट्री का विस्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में तरफ तरफ के इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी और फोर व्हीलर लॉन्च हो रहे है। आज इस पोस्ट में एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक Yadea Kemper के बारे में जो पेश होते ही ईवी मार्केट में छाई हुई है। इसकी खासियत देख हर कोई इसका दीवाना बनता जा रहा है।

Yadea Kemper Electric Bike

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल में ही हुए मोटरसाइकिल शो EICMA में चीनी ई-स्कूटर निर्माता Yadea ने इसे पेश किया है और आने वाले सालो में इसे लॉन्च किया जा सकता है। जो अपने दमदार माइलेज से चर्चा में बनी हुई है।

Yadea Revolutionizes Electric Motorbikes
Yadea Revolutionizes Electric Motorbikes 

कम्पनी ने यह संकेत दिया है कि इसमें 6.4kWh की क्षमता वाली 320V 20Ah LiFePO4 बैटरी दी जानी है जिसके साथ 23kW की मोटर को जोड़ा गया है जो 40kW का अधिकतम पावर जनरेट करती है।

मिलेगी शानदार रेंज और टॉप स्पीड

कंपनी का दावा है की यह शानदार बाइक सिंगल चार्ज में करीब 250 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी और इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा की होगी। यह बाइक 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। सबसे खास बात यह है कि इसे मात्र 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी को 80% तक चार्ज कर देती है।

और भी कई बेहतरीन फीचर्स से होगी लैश

इसके अलावा इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद है। Bosch ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्रेम्बो ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जिसके साथ KYB सस्पेंशन को जोड़ा गया है। बाकी के फीचर्स नॉर्मल इलेक्ट्रिक बाइक की तरह ही मिलने वाले है। इसमें 7 इंच की टीएफटी कलर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसके कीमत और इसके बारे में ज्यादा जानकारी अब तक कम्पनी के तरफ से लीक नहीं किया गया है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment