‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ Yamaha का ये EV Scooter सबको देगा मात, Cute लुक और धाकड़ इंजन के साथ..

Yamaha E01 Specifications: पिछले एक दो सालो में ईवी की सेल्स में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। ऐसे में तरह तरह की स्टार्टअप और कम्पनी इसमें इन्वेस्ट कर रही है। इसी बढ़ती ईवी की डिमांड को पूरा करने के लिए Yamaha कम्पनी ने भी ईवी मार्केट में अपने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एंट्री मारी है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Yahama ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha E01 के साथ भारतीय ईवी बाजार में एंट्री माड़ी है। इसमें आपको एवरेज रेंज और टॉप स्पीड देखने को मिलती है। इसके लुक और डिजाइन कंपनी ने काफी फ्यूरस्टिक बनाया है।

Yamaha E01 Specifications

Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको बता दे यह कम्पनी स्टाइलिश और स्पोर्ट बाइक बनाने के लिए काफी मशहूर है। ऐसे में इसमें Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फंकी लुक के साथ पेश किया है। इस बाइक में कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले है। यह पढ़ें:👉 वाह! कीमत 1.25 लाख और रेंज 181 Km, इस स्कूटर पर टूट पड़े लोग!

Yamaha E01 Specifications

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी 125cc इंजन के साथ मार्केट में ला सकती है। इसके अलावा 4.9 kWh की बैटरी पावर के साथ पेश किया जा सकता है। वही दूसरा बैटरी  8.1 kW के साथ 5,000 rpm देने में सक्षम है। मिली जानकारी के अनुसार यह स्कूटर 104km तक की रेंज देने में सक्षम है। स्कूटर को फास्ट चार्जर की मदद से 1 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज होने का समय लगता है। यह पढ़ें:👉 देश के सबसे ज्यादा सेल होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro के कीमतों में आई भारी गिरावट! जल्दी खरीदे

कीमत और फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे कम्पनी 1.15 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत पर बाजार में पेश कर सकती है। इसके साथ फीचर्स के मामले में भी काफी बेहतर है। डिस्क ब्रेक, ABS दिया गया है। 13 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। स्कूटर में धांसू कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह पढ़ें:👉 मार्केट में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के होश उड़ाने जल्द आ रहा है Xiaomi का इलेक्ट्रिक कार

यह पढ़ें:👉145km रेंज के साथ भारत के बाजार में मचा रही तहलका! कीमत के साथ फीचर्स भी है औरों से खास

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment