Hybrid Technology का इस्तेमाल कार सेक्टर के साथ साथ टू व्हीलर सेक्टर में भी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें कंपनियों द्वारा अपने स्कूटर को हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जा रहा है। बाजार में मौजूद हाइब्रिड टू व्हीलर की रेंज में हम बात कर रहे हैं यामाहा फसीनो 125 (Yamaha Fascino 125) के बारे में जो अपने स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के अलावा माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
यामाहा फसीनो 125 (Yamaha Fascino 125) की कंप्लीट डिटेल में आप जानेंगे इस स्कूटर की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल।
जानिए Yamaha Fascino 125 की कीमत
यहां हम यामाहा फसीनो 125 के बेस मॉडल की बात कर रहे हैं जिसकी एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 77,100 रुपये है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 89,454 रुपये हो जाती है।
Yamaha Fascino 125 की EMI प्लान
यामाहा फसीनो को खरीदने के लिए अगर आपके पास 90 हजार रुपये का बजट है तो ठीक है वरना आप यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्कूटर 21 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
Name | Activa |
माइलेज | 66 km |
टॉप स्पीड | 85 km/h |
कीमत | 61,735 |
Official Website | Click here |
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 21 हजार रुपये हैं तो बैंक इस स्कूटर के लिए आपको 68,454 रुपये का लोन अमाउंट जारी कर सकता है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
लोन जारी होने के बाद आपको 21 हजार रुपये Yamaha Fascino 125 की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 2,199 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप Yamaha Fascino 125 के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में जान लीजिए।
Yamaha Fascino 125 का जबरदस्त इंजिन
यामाहा फसीनो 125 में कंपनी ने 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने को है तैयार! सिंगल चार्ज पे 100km की रेंज…
Yamaha Fascino 125 की माइलेज
यामाहा फसीनो 125 की माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
3 साल के वारंटी! मात्र ₹52,805 में ले जाए 66km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर! जल्दी करें
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |