मात्र 9 हजार देकर घर ले जाएँ यह Hybrid Scooter, ये रहा कंप्लीट Finance प्लान

Yamaha RayZR 125 Hybrid scooter Finance Plan: आज के जमाने में ईवी व्हीकल के साथ साथ कुछ खास कंपनिया हाइब्रिड व्हीकल का भी प्रोडक्शन काफी जोरों से कर रही है। लोग अब हाइब्रिड व्हीकल को भी काफी पसंद कर रहे है और खरीद भी रहे है। आज हम Yamaha RayZR 125 Hybrid स्कूटर के बारे में बात करेंगे और उसे खरीदने का आसान फाइनेंस के बारे में भी बात करेंगे।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Yamaha RayZR 125 Hybrid scooter

इस हाइब्रिड स्कूटर को Yamaha कंपनी ने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से इस हाइब्रिड स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

लंबी रेंज के साथ लॉन्च कम्पनी ने इस स्कूटर को शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। अगर माइलेज की बात की जाए तो यह हाइब्रिड स्कूटर की माइलेज 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्कूटर की माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है और इसे लोग धड़ल्ले से खरीद भी रहे है।

Electric scooter

शानदार ईएमआई प्लान

कम्पनी ने इस हाइब्रिड स्कूटर को 86,530 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 99,839 रुपये हो जाती है। कम्पनी ने इसे आम लोगो की आसान खरीद के लिए शानदार ईएमआई प्लान और लोन ऑफर दे रही है।

अगर आप इसे अपना बनाना चाहते है और आपके आप पास सिर्फ 9 हजार है तो आप इसे अपन बना सकते है। क्योंकि इसके साथ टाई अप बैंक आपको इसपर 90,839 रुपये तक का आसान लोन दे सकता है। इसके अलावा अगर आप ईएमआई पर लेना चाहते है तो आपको सिर्फ 9 हजार का पेमेंट देना है और हर अगले 3 साल तक हर महीने 2,918 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। इस तरह से आप इसे अपन बना सकते है। जरुर पढ़ें: सिनेमा हॉल जैसे बड़े Display के साथ आती है यह Electric Car, इंटीरियर भी है काफी जबरदस्त

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Facebook Page👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

1 thought on “मात्र 9 हजार देकर घर ले जाएँ यह Hybrid Scooter, ये रहा कंप्लीट Finance प्लान”

Leave a Comment