गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और टाटा नैनो से भी छोटी है यह इलेक्ट्रिक कार, जानें डिटेल्स…

Yazuka Karizma Electric car: भारतीय ऑटो सेक्टर की ईवी बाजार में कई तरह के इलेक्ट्रिक कार मौजूद है लेकिन अब तक किसी कंपनी ने ऐसे इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च नहीं की है जो बजट फ्रेंडली हो। लोग टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन आने के इंतजार में है लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में एक ऐसे इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करने वाले हैं जो देखने में अब तक की सबसे क्यूट कार में से एक है। कंपनी ने इसकी एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से भी कम रखी है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Yazuka Karizma इलेक्ट्रिक कार है।

Yazuka Karizma Electric car
Yazuka Karizma Electric car

Yazuka Karizma Electric car

यह भारतीय ईवी बाजार में मौजूद सस्ते और टिकाऊ इलेक्ट्रिक कार में से एक है जिसकी कीमत काफी कम रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार को हरियाणा के सिरसा स्थित स्टार्टअप कंपनी yazuka इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें: ₹80,000 की कीमत पे लॉन्च की गई 126km रेंज वाली नई इलेक्ट्रिक स्कूटर! जल्दी ले जाओ घर

यह एक 3 सीटर इलेक्ट्रिक कर है जिसमे आराम से तीन लोग सफर का आनंद ले सकते है। कंपनी के तरफ से इसमें एडवांस और मॉडल तकनीक का इस्तेमाल कर इसे सुपर बेस्ट बनाने की कोशिश की गई है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने खासकर छोटे परिवार वाले लोगो के लिए डिजाइन किया है।

बैटरी और पावर्ट्रेन है काफी तगड़ी

कंपनी के तरफ से इस Yazuka Karizma Electric car में 60vh 42ah पावर वाले लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। अपने का दावा है किया छोटी इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में करीब 50 से 60 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। मैं इसके बेटे का फुल चार्ज होने में करीब 6 से 7 घंटे का वक्त लग जाता है। इसके बैटरी को चार्ज करने के लिए टाइप टू चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है।

Yakuza Karishma एक 3 सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसका लुक और डिजाइन आपको अट्रैक्ट कर सकता है। ये इलेक्ट्रिक कार LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड LED टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: New Year Dhamaka: घर लाएं शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, 150km रेंज के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स…

यहां तक कि इसमें आपको सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी खूबियां भी मिलेंगी।

कीमत है काफी अफोर्डेबल

अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी है ताकि हर मिडिल क्लास फैमिली वाले इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का सपना साकार कर सके। कंपनी ने इसकी कीमत 1.70 लाख रूपये रखी है।

यह भी पढ़ें: Discount Offer: शानदार डील, EV फोर व्हीलर और टू-व्हीलर पर हुई ऑफर्स की बौछार

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment