999 रुपये में कराएं बुकिंग! बिना लाइसेंस उठाएं सेफ राइडिंग का मजा

Yulu Wynn e-bike Booking: आज इस पोस्ट के माध्यम से धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में चर्चा करने वाले है जिसमे आपको रेंज और फीचर्स काफी स्मार्ट देखने को मिलते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात आप इसे बिना किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के भी रोड पर दौड़ा सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Yulu Wynn e-bike है जिसे स्टार्टअप कम्पनी युलु’ (Yulu) ने भारत में लॉन्‍च किया है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Yulu Wynn e-bike

इस इलेक्ट्रिक टू व्हील को कंपनी ने कुछ खास तरीके से ईवी मार्केट में पेश किया है। कम्पनी इसे दो आकर्षक कलर स्कारलेट रेड और मूनलाइट वाइट में पेश किया है। यह इलेक्ट्रुव टू व्हीलर इन दोनो कलर में काफी आकर्षक दिखती है। कम्पनी के बयान के मुताबिक कोई भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 999 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक कर सकता है।

Cheapest Electric Scooter

दमदार बैटरी फीचर्स और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन देती है। वही दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 68 किलोमीटर की रेंज देती है। और इसकी टॉप स्पीड भी करीब 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल है। यह पढ़ें:👉 Ola ने फिर से कायम किया अप्रैल महीने में एक और नया रिकॉर्ड! मार्केट में बना डाली अपनी इतनी हिस्सेदारी

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कम्पनी इसमें 740 mm की सीट हाइट और 1200 mm के वीलबेस दी है ताकि कोई भी आसानी से इस ई-बाइक पर सवार हो सके। इसके अलावा इसमें कम्पनी के ऑफिशियल एप के सहारे इस ई-बाइक बिना चाबी के स्‍टार्ट हो सकती है। इसका एक्‍सेस परिवार के 5 लोगों से शेयर किया जा सकता है। वीकल की लोकेशन भी ट्रैक करने का विकल्‍प है। यह पढ़ें:👉 ₹2,697 की आसान किस्त में मिलती है 140km रेंज वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

कीमत और ईएमआई

कम्पनी इसे भारतीय ईवी बाजार में मात्र 55 हजार 555 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। आपके पास इतने रुपए एक साथ नहीं हैं तो इसे आप ईएमआई प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं जो कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहा है। यह पढ़ें:👉 Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू! जानें किस दिन होगा भारत में लॉन्च

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 200 Km ड्राइविंग रेंज और शानदार फीचर्स के साथ धूम मचाने आ गई इलेक्ट्रिक बाइक

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment