सिर्फ 60,000 रुपए से भी कम कीमत! लाजवाब फीचर्स के साथ घर लाएं Yulu Wynn Electric Scooter

आज एक सबसे सस्ता और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले है जो काफी शानदार है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी फिल्हाल बेंगलुरु में ही लॉन्च किया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण CTL द्वारा किया गया है, जो कि बजाज ऑटो के अधीन वाली कंपनी है। कंपनी का नाम Yulu Wynn Electric Scooter है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Yulu Wynn Electric Scooter

पिछले एक दो सालो में ईवी मार्केट को ग्रोथ को देखते हुए कई कंपनिया अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस इंडस्ट्री के लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्वैपब्ले बैटरी देखने को मिलती है जिसे आप निकालकर घर पर भी चार्ज कर सकते है। इसमें रेंज और स्पीड भी काफी शानदार है। इसके अलावा इसके फीचर्स भी काफी स्मार्ट है।

Yulu Wynn Electric Scooter

रेंज और बैटरी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है. जो करीब सिंगल चार्ज में करीब 68 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने के सक्षम है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड भी करीब 24.9 kmph है। इसके बैटरी के साथ 250w का मोटर इस्तेमाल किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने शहर में रहने वालों के लिए डिजाइन किया है। कंपनी ने इसकी मैक्सिमम स्पीड लिमिट काफी कम रखी है जिससे इसे शहर में चलाना काफी आसान है। इसकी डिजाइन भी काफी शानदार है। यह पढ़ें:👉 अपनी इन खूबियों के बदौलत इलेक्ट्रिक स्कूटर का बादशाह बना Ola S1 Pro, कोई नही है टक्कर में

मॉडलYulu Wynn Electric Scooter
HeadlightLED
Motor Power250 w
Charging PointYes
Fuel TypeElectric
Wheelbase1200 mm
BrakeDrum
Range68 km
Max Speed24.9 kmph
TransmissionAutomatic

कीलेस फीचर्स का इस्तेमाल

बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे कीलैस बनाया है। कंपनी का दावा है कि इसे इंटेलीजेंस व्हीकल 2 तकनीक पर तैयार किया गया है। इसे आसानी से अपने परिवार के सदस्यों के साथ साझा किया जा सकता है। यह पढ़ें:👉 सबकी छुट्टी करने आ रही यामाहा की धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! लुक ऐसा की आप भी हो जायेंगे फिदा

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

वही अगर कीमत की बात करे तो कम्पनी इसे मात्र 55555 रुपये एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से बैंगलोर के लोग बुक कर सकते हैं। कंपनी का प्लान एक दो महीने में इसे बढ़ाने का है और कई शहरों के लिए भी बुकिंग किया जा सकता है। यह पढ़ें:👉 मात्र ₹1,600 में Book करें! इस 120 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 महंगे पेट्रोल-डीजल स्कूटरों को कहें बाय-बाय! 85KM की रेंज वाला Boom Corbett 14 Electric Moped को लाएं घर

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment