110 km हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बाजार में मचाया तहलका, कीमत जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Kabira Mobility Electric Scooter: भारतीय बाजारों में दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की डिमांड बढती जा रही हैं। जिसके वजह से नए-नए एडवांस फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल भारत के बाजार में कई कंपनियों द्वारा उतारा जा रहा है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण में भी काफी तेजी आई है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

वर्तमान समय में भारत के बाजार में कबीरा के लॉन्ग रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Kabira Mobility Electric Scooter आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज, कीमत, बैटरी, टॉप स्पीड, आदि के डिटेल्स…

Kabira Mobility Intercity Aeolus

यह भी पढ़ें: MG Air EV: भारत आ रही है छोटू कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Kabira Mobility Intercity Aeolus ओवरव्यू

कबीरा द्वारा निर्मित मॉडल ‘Mobility Intercity Aeolus’ ग्राहकों द्वारा बेहद ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस स्कूटर की डिजाइनिंग और शानदार फीचर्स इसे औरों से बिल्कुल अलग बनाती है। इस स्कूटर के मुख्य फीचर्स में से एक है Live tracking का ऑप्शन. इसके साथ ही Intelligent anti theft एंड SOS और Trip History के साथ में Ride Statistics भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: निसान की ये दमदार SUV, हुंडई, क्रेटा और किआ सेल्टोस पर पड़ सकती है भारी

Mobility Intercity Aeolus फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 6 घंटे का वक्त लगता है। इस स्कूटर में 250 Watt पॉवर की motor दिया गया है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: 112 Km की जबरदस्त रेंज और कार्गो ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल्स

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

Leave a Comment