172km की रेंज के साथ भारत के बाजार में दस्तक देने वाली है धांसू Electric Scooter

Mo125 Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग इतनी तेजी से बढ़ती हुई दिख रही है उसके हिसाब से अभी के वक्त में बाजार में ज्यादा स्कूटर का ऑप्शन ग्राहकों के पास उपलब्ध नही हैं। जिसका फायदा नई कम्पनियों को आगे आने में मिल रही है। जहा पे उन्हें ज्यादा मसकत करने की जरूरत नही पड़ रही अपनी स्कूटर की पहचान बनाने की। जिसके कारण बहुत सारे नई कंपनियों ने अपना स्टार्टअप कर मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रहे है। इसी बिच भारत में एक और नई दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर दस्तक दे रही है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Mo125 Electric Scooter की रेंज, मोटर और बैटरी

इस स्कूटर का नाम Mo125 है। ये स्कूटर दिखने में बेहद ही दमदार और आकर्षक है। इसकी सबसे इंपोर्टेंट चीज इसकी रेंज है जिसमे आपको सिंगल चार्ज पे करीब 172km की रेंज देती है। जो स्कूटर के लिए एक बहुत बड़ी रेंज होती है। इसमें आपको 5.6kwh की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है। जिससे 7.3kw की मजबूत मोटर ऑपरेट होगी। जो 9.7 bhp की पावर देने में सक्षम है।

Mo125 Electric Scooter

Mo125 Electric Scooter की फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास चीज ये है की ये साइलेंस S01 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया के किसी भी हिस्से में चला सकते है। वही इसकी फीचर्स की बात की तो इसमें आपको ड्राइविंग के लिए 3 मोड मिलेंगे सिटी, स्पोर्ट और ईको। इसकी दोनो ब्रेक को डिस्क बनाया गया है। जरुर पढ़ें: महज 2,735 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, अभी उठाएं ऑफर का लाभ

Mo125 Electric Scooter की कीमत और प्रतिस्पर्धा

इस स्कूटर की कीमत भारत के बाजारों में करीब 1 से 1.5 लाख एक्सशोरूम कीमत हो सकती है। जो इतने सारे फीचर और रेंज मौजूद होने के कारण इतनी कीमत में बेस्ट स्कूटर होने वाली है। वही बात की जाए की इस स्कूटर की मार्केट में टक्कर किस किस कंपनी की स्कूटर से होने वाली है। तो TVS आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला S1 और एथर 450X जैसी दमदार स्कूटरों से होने वाला है। जरुर पढ़ें: Flipkart Ev Offer: महज 6,438 रुपये में खरीदें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, बेहतरीन मौका का उठाएं फायदा

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Facebook Page👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

1 thought on “172km की रेंज के साथ भारत के बाजार में दस्तक देने वाली है धांसू Electric Scooter”

  1. Eska price conform kr ke btao and kya apke what’s app number mil ya fon number ho to aap mujhe ye number pe what’s app kijiye ga 8269262092

    Reply

Leave a Comment