अगर आप भी देश की चर्चित टू व्हीलर मैनिफकैचरर कम्पनी टीवीएस कंपनी के बाइक TVS NTORQ 125 को किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेस्ट होने वाला है। इस पोस्टर बात करेंगे कैसे आप इस भाई को बहुत ही कम मंत्री ईएमआई में अपना घर लेकर जा सकते हैं। इसमें आप 2722 रूपये की मासिक किस्त के साथ अपने घर लेकर जा सकते है।
TVS NTORQ 125 super Bike
Tvs कंपनी का यह बाइक शानदार बाइक में से एक है। इस बाइक में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस, माइलेज और टॉप स्पीड देखने को मिलने वाले हैं। अब इसके रेंज, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करेंगे
बेहतरीन इंजन से है लैश
इस सुपर बाइक में आपको 124.8cc सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूलर स्पार्क इंजन देखने को मिलता है जो काफी पावरफुल है। मिली जानकारी के अनुसार एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है। यह इंजन 9.58PS की पावर और 10.5nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कई वैरिएंट में लॉन्च
कंपनी ने स्कूल शिक्षा बजट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत अलग-अलग दी गई है। आप नीचे इन सभी वैरिएंट की कीमत के बारे में जान सकते है।
- NTORQ 125 Drum 80986 रुपए
- NTORQ 125 Disc 86441 rupay में,
- NTORQ 125 Race Edition 89491 रुपए में
- NTORQ 125 Super Squad Edition 91541 रूपये
- NTORQ 125 Race XP 93091 रुपए में
- NTORQ 125 XT 109991रुपए में
मात्र ₹3,008 के EMI पर घर लाएं, 170km रेंज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर!
TVS NTORQ 125 EMI Price
कंपनी ने इसकी कीमत एक्स शोरूम प्राइस 80,986 रुपए रखी है। लेकिन ऑनरोड होने पर इसे की बात थोड़ी अत्यधिक हो जाती है। अगर आप इस बाइक को घर लेकर जाना चाहते हैं तो आप इसे मात्र ₹9000 की डाउन पेमेंट कर घर ले जा सकते हैं। बचे पैसों का लोन बैंक आपको अप्रूव कर देगा। बैंक आपसे इस लोन पर 9.7% पर से सालाना ब्याज दर लेगा। आप अगले तीन साल तक महीने 2722 रुपए ईएमआई के तौर पर देना होगा आपने 3 साल का ईएमआई प्लान चूज किया हो तो।
Satish Kaushik Car Collection: ये 3 कारों को बेहद पसंद करते थें सतीश कौशिक
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Feb EV Two-Wheeler Sales Report: किसने मारी बाजी और कौन रहा फिसड्डी