अभी के वक्त में भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग देखने को मिल रही है। ऐसे में बहुत सी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी भी इस ओर अपनी ध्यान को ला रहे हैं। ताकि वो इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में खुद को इन्वॉल्व कर सके। अभी के वक्त में भी मार्केट में आपको कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मौजूद मिल जायेंगे जो अपने आप में बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इसी कड़ी के आज आपको जानकारी देने वाले है एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse Hawk के बारे में
Odysse Hawk Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है उसका नाम Odysse Hawk Electric Scooter है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज पे करीब 170km की रेंज देखने को मिलती है। वही इसकी बैटरी की बात की तो इसमें आपको 2.96 kwh की बैटरी पैक दिया जाता है। वही इसमें आपको बीएलडीसी तकनीक पे आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है।
Odysse Hawk Electric Scooter की टॉप स्पीड, चार्जिग टाइम और टायर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात kre तो इसमें आपको 45km/hr की टॉप स्पीड दी जाती है। वही इसमें मिलने वाली बैटरी को चार्ज करने के आपको करीब 4 घंटे का वक्त लगता है। वही अब बात करे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कैसा टायर देखने को मिलने वाला है। तो इसमें आपको आगे और पीछे दोनों ह्वील्स में आपको डिस्क ब्रेक दिया जाता है।
Ola Holi Discount Offer: 16000 तक की मिल रही है डायरेक्ट छूट, आज ही घर लाएं
Odysse Hawk Electric Scooter की कीमत और ईएमआई
अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास चीज के बारे में जो की इसकी कीमत होने वाली है तो इसे खरीदने के लिए आपको करीब 1 लाख रुपए के आस पास की कीमत चुकानी होगी। इसमें आपको कंपनी की ओर से ईएमआई का ऑप्शन भी मिलने वाली है जिसके जरिए आप मात्र ₹3,008 रुपए की पर मंथ की आसान ईएमआई पे अपना बना सकते है।
होली ऑफर! सिर्फ 11 हजार में घर लाएं Activa 6G
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
खुशखबरी! नितिन गडकरी ने सरकार को लेकर कह दी ये बड़ी बात, लोगों को हुई बल्ले बल्ले
Sir this is absolutely untrue that this vehicle runs 170 kms I bought this Hawk+ and It runs only 70 to 80 kilometers on a single charge
I m running it from past 5 month
So please stop spreading wrong information
A humble request
Sir this is real information from a trusted source, aap kisi bhi source se verfiy kar lijiye Hawk Plus me itni hi range milti ahi dikhega. ha ye alag baaat hai company claimed range and actual on road range me difference jrur ata hai bcz you have to run with traffic and on different modes not at single mode or same speed. Range depend on you aap use kese chalate hain