Bhavish Aggarwal Free Ola Offer: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ( Bhavish Aggarwal) अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आए हैं। इस ऑफर से आप फ्री में ओला का स्कूटर पा सकते हैं। दो लोग पहले ही इस ऑफर का फायदा उठाकर फ्री में ओला का गेरुआ रंग का स्कूटर पा चुके हैं। अब भाविश 10 अन्य ग्राहकों को फ्री में ओला स्कूटर (Ola Gerua Scooter) देना चाहते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ एक काम करना होगा। आपको सिंगल चार्ज में अपने स्कूटर को 200 किलोमीटर चलाना होगा। अगर आप ऐसा करते हो, तो आप ओला का स्कूटर फ्री में प्राप्त कर सकते हो। भाविश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बता दें कि ओला की पर्चेज विंडो 21 मई से दोबारा खुल रही है।
भाविश ने ट्वीट करा ओला देंगे फ्री मे
भाविश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लोगों के उत्साह को देखते हुए, हम सिंगल चार्ज पर 200 किमी की दूरी पार करने वाले 10 और ग्राहकों को गेरुआ स्कूटर मुफ्त देंगे! हमारे पास 2 ऐसे ग्राहक, जो ऐसा करके फ्री में स्कूटर पा चुके हैं, एक ग्राहक ने MoveOS 2 और एक ने 1.0.16. स्कूटर पर यह कारनामा किया है। इसलिए कोई भी टार्गेट पूरा कर सकता है! हम विजेताओं को जून में उनकी डिलीवरी के लिए फ्यूचरफैक्ट्री में आमंत्रित करेंगे!
स्कूटी के भाव में Electric Car! देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार हुआ लॉन्च
Ola Electric को एक भार चार्ज में चलाए 266 किलोमीटर
भाविश के इस ट्वीट के बाद एक और ग्राहक ने सिंगल चार्ज में 200+ किलोमीटर का आंकड़ा पार किया है। पुर्वेश प्रभु नाम से एक ट्वीटर यूजर ने स्कूटर के डिजिटल मीटर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उसने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है और ओला स्कूटर को सिंगल चार्ज करके 266 किलोमीटर की दूरी तय की है। भाविश ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया और पुर्वेश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप चैंपियन हैं और मुझे विश्वास है कि जल्द ही 300 का आंकड़ा पार करेंगे।
भारत की Top 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें! मिलेगी 320 Km तक की रेंज
कंपनी लाई है नया ऑपरेटिंग सिस्टम
Ola Electric हाल ही में अपने स्कूटर के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS2 लेकर आई है। ग्राहकों से स्कूटर को लेकर आ रही कई शिकायतों के बाद कंपनी ने यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया। बता दें कि कंपनी ने स्कूटर में आग लगने की घटनाओं के बाद 1,411 ओला स्कूटर्स को वापस भी मंगाया था। अगर आप ओला का स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो 21 मई से आपके पास मौका है। ओला की पर्चेज विंडो 21 मई से दोबारा खुल रही है।
3 साल की वारंटी! 60km रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग क्यों बढ़ने लगी! जानें खास बातें
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Ola . Ola..asman ko dharti pe lane wala chahiye..Ola… Ola
Jhukti hai duniya jhukanewala chahiye .. Ola .. Ola..