Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Ultraviolet F77 Electric Bike Price, Range, Specification 2023

Ultraviolet F77 Electric Bike Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Ultraviolet F77 Electric Bike कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे है और लोगो द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी ज्यादा शानदार रिस्पॉन्स भी दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नई नई स्टार्टअप्स और कम्पनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर रही है। इसके साथ साथ लोगों और सरकार के द्वारा भी इस इंडस्ट्री को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार का कहना है की आने वाला फ्यूचर सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन का हो होगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के टैक्स बेनिफिट्स जरुर पढ़ें

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले है जिसे Ultraviolette कम्पनी ने लॉन्च किया है। चलिए जानते है Ultraviolet F77 electric bike Price, range, specification, Review, Speed, color varient, Book Online के बारे में…


Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक (माइलेज, कीमत, रेंज, लांच) | Ultraviolet F77 Electric Bike (Price, Range, Specification 2023)

Ultraviolette F77 Electric Bike

बेंगलुरू स्थित भारतीय स्टार्टअप कंपनी Ultraviolette अपनी F77 इलेक्ट्रिक बाइक को 24 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है जिसकी बुकिंग फिलहाल शुरू कर दी गई है। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज पर 307 किलोमीटर तक चलाने का दावा कर रही है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक लवर के बहुत बड़ी बात है। वही इसकी टॉप स्पीड इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा हो सकती है। कंपनी के ओर से यह भी घोसाना किया जा रहा है की यह इलेक्ट्रिक बाइक 2.9 सेकंड में 0 60 किमी प्रति घंटे और 7.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

SpecificationF77 Original F77 Regon 
Power 27 kW (38.8 hp)29 kW (36.2 hp)
Torque 85 Nm95 Nm
Battery Pack 7.1 kWh10.3 kWh
Range 206 Km/charge307 Km/charge
Ride Away Price 9,500/-11,000/
Ex-Showroom Price 3,80,000/-4,55,000/-

जरुर पढ़ें: ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक बाइक की औपचारिक लॉन्च अगले महीने यानि कि नवंबर में होना है. लेकिन फिलहाल कंपनी से इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग चालु कर दी गई है। इस बाइक को आप 10 हजार रुपए के साथ इसके ऑफिशियल साइट से जाकर आसनी से बुक कर सकते है। आपको बता दे की इस बाइक की बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू हो गई है।


Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी (Battery)

इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया गया है की इस इलेक्ट्रिक बाइक में Power Module 2.0 बैटरी पैक दिया गया है जो देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में मिलने वाला सबसे बड़ा है। Ultravoilet F77 भारत में मौजूदा EV 2Ws की तुलना में 2.5X ज्यादा बैटरी क्षमता के साथ आती है, जो भारत में किसी भी EV 2W की उच्चतम बैटरी क्षमता है. इसका साइज 10.5 kWh है. बैटरी पैक भी पानी और धूल से निपटने के लिए IP67-रेटेड है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी के बारे में ज्यादा जानकारी तो नही दी गई पर एक इंटरव्यू में यह बताया गया है की इस इलेक्ट्रिक बाइक में Power Module 2.0 बैटरी पैक दिया गया है जो देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में मिलने वाला सबसे बड़ा है।

यह भी पढ़ें: टॉर्क Kratos इलेक्ट्रिक बाइक


Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक टॉप स्पीड, रेंज (Top speed, range)

SpecificationDetails
रेंज307 किलोमीटर
मोटर पॉवर33.5 BHp
पीक टॉर्क450 Nm
टॉप स्पीड147 किमी प्रति घंटा
इंजनइलेक्ट्रिक

अगर हम इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की बात करते तो कम्पनी की ओर से यह घुसाना किया गया है की यह electric bike सिंगल चार्ज पर 307 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से जा सकती है। इसमें कंपनी की ओर से 33.5 BHp इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 450 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। वही इसके टॉप स्पीड भी 147 किमी प्रति घंटा होने की बात कही जा रही है।


Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक कलर वैरिएंट (color option)

कंपनी की ओर से इसके कलर के बारे में कोई पुष्टि नहीं दिया गया है लेकिन इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3 कलर के साथ लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

  • Airstrike (एअर स्ट्राईक)
  • Shadow (शैडो)
  • Laser (लेजर)

Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस (price)

लांच डेट24 नवंबर 2022
कीमत 3.8 लाख (एक्स शोरूम)

आपको बात दे की कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर बताया है की इसकी स्टार्टिंग कीमत 3.8 लाख (एक्स शोरूम) हैं। इसकी बुकिंग काफी पहले 23 अक्टूबर से शुरू कर दी गई थी। आप इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर मात्र 10 हजार में इस बाइक की बुकिंग कर सकते है।

यह पढ़ें: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर


Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक स्पेसिफिकेशन (specification)- Hindi

इस इलेक्ट्रिक बाइक में सारे एडवांस्ड फीचर्स फीचर्स से लैस है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर दिया गया है। इसके साथ ही एलईडी डिस्पले दिया गया है जिसे सारे फीचर्स नजर आते रहेंगे।

आपको बता दे की इसमें में मॉडर्न फीचर्स में पोर्टेबल फास्ट चार्जर और साथ ही स्टैंडर्ड चार्जर भी देने की बात कही गई है। बाइक में व्हील कैप भी देखने को मिलेगा। क्रैश गार्ड के साथ ही इसमें होम चार्जिंग पॉड भी दिया जाएगा।

No.SpecificationDetails
1.बाइक कीमतखुलाशा नहीं
2.स्पीडोमीटरडिजिटल
3.बैटरीPower Module 2.0
4.बैटरी रेंज307 किमी/चार्ज (अधिकतम)
5.बैटरी चार्जिंग समय7-8 घंटा
6.बाइक राजिस्ट्रेशनहाँ
7.बाइक कलर3 कलर में उपलब्ध
8.इंजनइलेक्ट्रिक
9.टॉप स्पीड147 KM
10.मोटर प्रकारAc motor
11.फ्रंट ब्रेकडिस्क
12.Load Carrying Capacity….
13.एलईडी टेल लाइट्सहाँ
14.बैटरी इंडिकेटरहाँ
15.Online BookingBook Now

Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफिशियल वेबसाइट लिंक (official website)

आप इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर मात्र 10 हजार में इस बाइक की बुकिंग कर सकते है। इसे 24 नवम्बर को भारत में लॉन्च कर दिया जा चूका है। इसकी बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू कर दी गई थी ।

Official Website Link: https://www.ultraviolette.com/


Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक फोटोज (Photos)

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Ultraviolet F77 electric bike की बुकिंग कैसे करे?

Ans: आप इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर मात्र 10 हजार में इस बाइक की बुकिंग कर सकते है। यह अगले महीने नवंबर में लोगो के सामने लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल इसकी बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है।

Q. Ultraviolet F77 electric bike की रेंज क्या है?

Ans: Ultraviolet F77 electric bike की बैटरी रेंज लगभग 307 किलोमीटर है।

Q. Ultraviolet F77 electric bike की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Ultraviolet F77 electric bike की टॉप स्पीड लगभग 147 किलोमीटर है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Ultraviolet F77 Electric Bike Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)


Follow us On Google News

Ultraviolet F77 electric bike

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment