Piaggio Electric Scooter: डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को काफी बूम मिला है। हाल ही में Piaggio ने अपनी इलेक्ट्रिक सीरीज में एक और नया एडिशन Piaggio 1 ई-स्कूटर 2023 को शामिल किया है। इसके तहत कंपनी ने तीन अलग अलग मॉडल्स को मार्केट में उतारा है जिनमें Piaggio 1, Piaggio 1+ और Piaggio 1 Active शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके स्मार्ट फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल…
Piaggio 1 2023 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत (Price)
इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अलग अलग टॉप स्पीड दी गई। Piaggio 1 2023 के लिए फिलहाल कंपनी के तरह कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया है। इन स्कूटर्स को ग्रे, व्हाइट, ब्लैक, सनशाइन मिक्स, आर्कटिक मिक्स और फ्लेम मिक्स कैसे कई अट्रैक्टिव कलर के साथ लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें: Kawasaki Electric Motorcycles: कावासाकी ने पेश की नई दमदार दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
Piaggio 1 2023 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के फीचर्स
Piaggio इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कंपनी के सबसे बेहतरीन मॉडल्स में से एक हैं। इस कंपनी ने सीरीज के तीन नए मॉडल्स को मिलान, इटली के 2022 EICMA में पेश किया गया है। इन स्कूटर्स को टॉप स्पीड की बात करें तो Piaggio 1 और Piaggio 1+ में कंपनी ने 45km/h की टॉप स्पीड दिया है। वहीं Piaggio 1 Active में 60km/h की टॉप स्पीड दी गई है।
यह भी पढ़ें: 133 Km रेंज और 105kmph टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर से उठा पर्दा, जानें कीमत
अब हम रेंज की तरफ एक नजर डालें तो Piaggio 1 में 55km की रेंज दी गई हैं वही Piaggio 1+ में 97km रेंज के साथ आती है। इन तीनों ही स्कूटर्स में रिमूवेबल बैटरी सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। रोजाना इस्तेमाल के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स काफी सही हैं। इसकी मोटर रियर व्हील पर दी गई है। इसमें 3kW तक आउटपुट मिल जाती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन पैनल, फुल एलईडी लाइटिंग और की रहित ऑपरेशन जैसे कई मॉडर्न फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इनका बिल्ड फ्रेम काफी मजबूत है और समान लोडिंग के लिए इसके सीट नीचे अच्छा खासा स्पेस दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार देकर घर लाएं टोयोटा की ये CNG कार, मिलेगा जबरदस्त रेंज
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें: मात्र 2975 रुपये देकर ले जाये Electric Scooter, नहीं लगेगा और एक भी रुपया जानें कैसे?