अब धड़ाधड़ होगी बिक्री! Ather ने शुरू किए 100 एक्सपीरिएंस सेंटर

Ather Plans For 100 Experience Centres: ग्राहक को बेहतर सर्विस देने के लिए Ather अब 100 नई एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की योजना बना रहा है। इसके अलावा यह अगले साल तक इसे दुगना कर सकती है। भारतीय ईवी मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। जनवरी में ईवी सेल्स के मामले यह कंपनी भी टॉप 5 में शामिल है। आपको बात दे फिल्हाल कंपनी के कुछ एक्सपीरिएंस सेंटर दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में मौजूद हैं।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इसके अलावा नए एक्सपीरिएंस सेंटर राजकोट, हुबली, देहरादून, तूतीकोरिन और सांगली में शुरू किए गए हैं। इन सभी एक्सपीरियंस सेंटर पर कम्पनी अपने ग्राहकोट का खास ध्यान रखेगी और काम को सुचारु तरीके से करेंगे। इसके अलावा इस एक्सपीरियंस सेंटर से स्कूटर या बाइक की बुकिंग भी कर सकते है।

Ather Plans For 100 Experience Centres

CEO, Tarun Mehta के कथन के अनुसार Ather Energy ने पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए AutoHold फीचर भी पेश किया है। यह पहाड़ी पर उतार चढाव के समय गाड़ी को होल्ड करने में मदद करता है और आसान तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने में मदद करता है। यह फीचर गाड़ी की नीचे लुढ़कने से भी बचाता है। यह भी पढ़ें: Volvo लांच करेगी नई इलेक्ट्रिक कार! जानें क्या होगी रेंज, कीमत

एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का प्रोडक्शन

कम्पनी ने यह दावा किया है की पिछले महीने कम्पनी पूरे एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्रोडक्शन को पार कर लिया है। इसके सेल्स में पिछले साल ताकि तेजी देखने को मिली है। एक आंकड़े के अनुसार इसने पिछले साल लगभग 50,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचे है। फिल्हाल Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के लिए कई अपग्रेड्स की घोषणा की थी। यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक का धमाका! अगले महीने तक 500 शोरूम खोलेगी

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment